enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में बंद रहेंगें स्कूल 31 मार्च तक नही खुलेंगी माध्यमिक शालायें .....

मध्यप्रदेश में बंद रहेंगें स्कूल 31 मार्च तक नही खुलेंगी माध्यमिक शालायें .....

भोपाल ( ईन्यूज एमपी) देश भर में बढते करोना संक्रमण के चलते सरकार ने 31 मार्च तक सभी प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं को बंद रखने का फैंसला किया है , लेकिन 9 वीं से 12 वी तक की कक्षाओं का क्रम यथावत रहेगा ।

बतादें कि करोना के बढते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये सरकार ने कहा है कि कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक की कक्षाओं को 31 मार्च तक बंद रखा जायेगा , नये सत्र 1 अप्रैल से सभी कक्षायें संचालित होंगी ।

फिलहाल आनलाइन क्लास जैसा वर्तमान में चल रहा है वह संचालित रहेगा , किंतु कक्षायें स्कूलों में संचालित नही होगी , चूंकि ठंड के इस मौषम में करोना के संक्रमण बढते क्रम पर हैं जरूरत है हर किसी को दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी ।

Share:

Leave a Comment