enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आज सीधी में सुबह-सुबह 99 ने दी आमद : सर्वाधिक किशोर व युवा संक्रमित

आज सीधी में सुबह-सुबह 99 ने दी आमद : सर्वाधिक किशोर व युवा संक्रमित

सीधी, 16 अप्रैल । मेडिकल कॉलेज रीवा में 13 अप्रैल को भेजे गये 372 सेम्पल में से 99 की आर.टी.पी.सी.आर. रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के महज 13 संक्रमित हैं, शेष में सर्वाधिक संख्या किशोर व युवाओं की है। जबकि कल 88 की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव थी।
इन 187 मरीजों की क्षेत्रवार पहचान कर गाईड लाईन के अनुसार जिनके पास होम आइसोलेशन की सुविधा है, उन्हे होम तथा शेष को संस्थागत आइसोलेशन केन्द्र में भर्ती किया जावेगा। विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक व कोविड वार्ड जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जाना अनिवार्य है।
अनुविभागीय दंडाधिकारी माइक्रो कैटोनमेंट क्षेत्र घोषित कर पड़ोसियों, सगे संबंधियों व संपर्कियों की सेम्पल लिये जाकर जांच हेतु भेजे जायेंगे।
संक्रमितों के घरों में स्टीकर लगाये जाने के साथ ही उन्हें दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित कर काउंसलिंग की जायेगी।

Share:

Leave a Comment