enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में जारी है मौत का सिलसिला , डॉक्टर , वकील , पत्रकार और अधिकारी सहित शहर में 155 लोग पाजिटिव ....

सीधी में जारी है मौत का सिलसिला , डॉक्टर , वकील , पत्रकार और अधिकारी सहित शहर में 155 लोग पाजिटिव ....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) सीधी जिले में भी कोरोना अब बेकाबू हो रहा है कोरोना संक्रमितों की संख्या में जंहा निरंतर वृध्दि हो रही है वंहीं मृतकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है । नगर पालिका क्षेत्र में इन दिनों न्यायाधीश , डॉक्टर , वकील , नेता , पत्रकार और अधिकारी कर्मचारी सहित 155 लोग वैश्विक महामारी कोरोना के चपेट में हैं और करीब 100 की संख्या में कंटेनमेंट जोन में उन सबका इलाज चल रहा है ।

बतादें कि स्वास्थ्य विभाग भले अपने सरकारी आंकड़ों में मृतकों की संख्या का जिक्र नही कर रहा लेकिन यह सच है कि एक सप्ताह के भीतर पत्रकार , वकील, शिक्षक सहित अन्य जनों की कोरोना से मौत होने की खबर आई है । करीब तीन हजार से अधिक लोग अब तक कोरोना से जंहा संक्रमित हो चुके हैं वंही सात सौ के लगभग ऐसे लोग हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है ।

कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा जंहां जिले में 25 अप्रैल तक धारा 144 लागू कर कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है वंही आमजन अपने दायित्वों से विमुख होकर सरेआम नियमों की अनदेखी कर रहे हैं । यही कारण है कि कोरोना की रफ्तार तेजी से फलफूल रही है ।

Share:

Leave a Comment