enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में आज से ऑनलाइन होगा; रजिस्ट्रेशन पहले चरण में 5 मई से 18+....

मध्यप्रदेश में आज से ऑनलाइन होगा; रजिस्ट्रेशन पहले चरण में 5 मई से 18+....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)मध्यप्रदेश मे बुधवार से 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष की आयु के नागरिकों के लिए कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। 5 मई से लेकर 15 मई तक टीकाकरण होगा। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश ने स्पष्ट गाइडलाइन और निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही अब मध्यप्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सभी सरकारी संस्थाओं में सिर्फ 4 दिन ही टीकाकरण किया जाएगा। यह सत्र सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को ही किए जाएंगे। नियमित टीकाकरण सत्र मंगलवार एवं शुक्रवार को केवल शासकीय मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय में ही आयोजित होंगे।

18+ के लिए दिशा निर्देश

1 मई 2003 के पूर्व जन्म में सभी नागरिक कोविड-19 टीकाकरण के लिए पात्र होंगे।
पात्र हितग्राहियों को कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु मोबाइल एप के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
18 से लेकर 44 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण सत्र पर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा।
वैक्सीनेशन सत्र 5 मई से लेकर 15 मई तक 18 से लेख लेकर 44 वर्ष की आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण होगा।
आयोजित होने वाले कोविड-19 टीकाकरण सत्रों में अदर देन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया चैनल से प्राप्त को वैक्सीन का ही उपयोग किया जाएगा।
कोविड-19 टीकाकरण सत्र नॉन कोविड ट्रीटमेंट सेंटर शासकीय स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, कम्युनिटी हॉल इत्यादि पर ही आयोजित किए जाएं।
18 से लेकर 44 वर्ष के आयु वर्ग के नागरिकों के लिए प्राप्त वैक्सीन का भंडार, खर्च का हिसाब अलग से रखा जाए।
केंद्रों पर एईएसआई प्रबंधन के निर्देशों का पालन किया जाना आवश्यक है।
प्रदेश के सभी कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण निशुल्क किया जाएगा।
सत्र संचालन के लिए कोविड-19 बचाओ गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।
टीकाकरण के लिए आने वाले सभी नागरिकों की पल्स ऑक्सीमीटर एवं इंफ्रारेड थर्मोमीटर से स्क्रीनिंग की जाएगी।
वाट्सऐप से जान सकेंगे नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर:वाट्सऐप नंबर-9013151515 पर HI लिखते ही मिलेगी जानकारी; पिन कोड से पता लगेगा अपने पास का टीकाकरण केंद्र, सरकार ने दी सुविधा

त सभी सरकारी संस्थाओं में सिर्फ 4 दिन ही टीकाकरण किया जाएगा। सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को ही टीके लगाएं जाएंगे। नियमित टीकाकरण मंगलवार एवं शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण सत्र केवल शासकीय मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय में ही आयोजित होंगे।

रविवार एवं शासकीय अवकाश में टीकाकरण के सत्र आयोजित नहीं किए जाए। शासकीय संस्थाओं में मंगलवार एवं शुक्रवार के दिन रोस्टर के अनुसार नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएं। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश के संचालक डॉ संतोष शुक्ला ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर दिए। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि टीकाकरण सत्र आयोजन करने के लिए सभी दिनों को स्पष्ट कर दिया गया है। इसी के अनुसार टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाने चाहिए।

Share:

Leave a Comment