enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *धौहनी विधायक ने रखी पचास लाख के विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला*

*धौहनी विधायक ने रखी पचास लाख के विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी) अभिलाष तिवारी :- जिले के आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत 15वें वित्त आयोग मद (जनपद स्तरीय) अन्तर्गत स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुशमी के परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें कोडार आईटीआई से बडवाही बगीचा तक एवं नवीन हास्पिटल से तहसील कार्यालय से आगे तेंदूपत्ता गोदाम तक स्ट्रीट लाइट जिसकी लागत 29 लाख रुपए, देबी मंदिर पोड़ी से तालाब की ओर मार्ग पर नाली निर्माण कार्य जिसकी लागत 10.80 लाख रुपए एवं बस्तुआ स्टाप डेम में ट्रो वाल का निर्माण जिसकी लागत 10 लाख रुपए है। इस तरह से  विधानसभा धौहनी के विधायक कुंवर सिंह टेकाम द्वारा 50 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को अतिथियों द्वारा प्रसस्ति पत्र वितरित किए गए। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, विशिष्ट अतिथि नारायण सिंह सरपंच कोडार, शेषमणि पनिका जिला पंचायत सदस्य, अजय प्रताप मौर्य सरपंच भगवार, सुग्रीव सिंह सरपंच कुशमी, रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता हीराबाई सिंह जनपद अध्यक्ष कुशमी द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बद्री मिश्रा भाजपा जिला उपाध्यक्ष, जमुनी देसी जनपद सदस्य, अनुसुइया वाजपेई महिला बाल विकास अधिकारी कुशमी, एसडीएम कुशमी आरके सिन्हा, सीईओ कुशमी एस एन द्विवेदी, जेई मड़वास मनीष सिंह, आरबी नागर सहायक यंत्री, राजेंद्र नर्रे उपयंत्री, पंकज मिश्रा लिपिक, इनन्द्रशरण गुप्ता, रावेन्द्र उर्मालिया, दिलशरण सिंह, जीतेन्द्र गुप्ता, गोकुल सिंह, गंगा नामदेव, अमित श्रीवास्तव, विशाले बैगा, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment