enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश चुनाव आयोग के निर्देश पर फेरबदल, बदले गए कई पुलिस अधिकारी, रीवा के नए एएसपी होंगे.......

चुनाव आयोग के निर्देश पर फेरबदल, बदले गए कई पुलिस अधिकारी, रीवा के नए एएसपी होंगे.......

रीवा (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश में गृह विभाग ने शनिवार की शाम राज्य पुलिस सेवा के एक दर्जन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों और 41 डीएसपी के थोकबंद तबादले आदेश जारी किए है। सूत्रों की मानें तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने तीन वर्ष से ज्यादा समय तक एक ही जिले पर जमे पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया है।

ऐसे में एएसपी शिवकुमार वर्मा को सिंगरौली भेजा गया है। जबकि सिंगरौली एएसपी अनिल सोनकर को रीवा की कमान सौंपी गई है। वहीं निर्वाचन आयोग की नई गाइड लाइन में सीएसपी 2 प्रतिभा शर्मा भी प्रभावित हुई है। उनको रीवा से तबादला कर एसडीओपी श्योपुर बनाया गया है। बता दें कि अनिल सोनकर पूर्व में रीवा शहर के चोरहटा में थाना प्रभारी रह चुके है।

चुनाव आयोग का चला डंडा
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने गोपनीय जानकारी प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों की मंगवाई थी। जो पुलिस ऑफिसर तीन वर्ष से एक ही जिले पर कुंडली मारकर बैठे थे। उनको प्रभावित करते हुए नए अधिकारी की पदस्थापना की गई है। जिससे चुनाव में किसी भी प्रकार की विरोधावास की स्थितियां न बने।

Share:

Leave a Comment