सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले में इस बार बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 01 जून से 23 जुलाई तक 769.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 564 मिमी अधिक है। लेकिन पिछले तीन दिनों से मौसम ने करवट बदली है, और अब उमस व गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। 23 जुलाई को हुई ताज़ा बारिश के आंकड़े: रामपुर नैकिन: 26.0 मिमी चुरहट: 16.2 मिमी गोपद बनास, सिहावल, बहरी, मझौली: शून्य वर्षा कुसमी: 19.0 मिमी अब तक सर्वाधिक बारिश का रुतबा किसके नाम? बहरी: 876.7 मिमी मझौली: 858.0 मिमी सिहावल: 857.6 मिमी कुसमी: 773.5 मिमी गोपद बनास: 704.0 मिमी चुरहट: 662.0 मिमी रामपुर नैकिन: 657.5 मिमी वर्ष 2024 की तुलना में इस बार मानसून ने सीधी को तसल्ली दी है। पिछले साल इसी अवधि में सिर्फ 205.9 मिमी बारिश हुई थी। हालांकि बीते हफ्ते ज़ोरदार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था, पर अब बारिश पर ‘इंद्रदेव की ब्रेक’ लग गई है। तेज़ धूप और नमी भरी गर्मी ने लोगों की मुसीबत को दिया है। किसान बारिश की वापसी का इंतजार कर रहे हैं, ताकि खेतों की उम्मीदें फिर से लहलहाएं।