सीधी(ईन्यूज़ एमपी): ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रामगढ़ नंबर 2 द्वारा चलाए जा रहे वृक्ष मित्र अभियान के तहत शुक्रवार को 13वें दिवस पर भी पौधरोपण जारी रहा। इस अवसर पर ग्राम सोनाखाड़ में विकास शुक्ला के खेत में आम, आंवला, कटहल, नींबू, अमरूद सहित अन्य फलदार पौधे लगाए गए। अभियान के संयोजक अमित कुमार गौतम 'स्वतंत्र' ने जानकारी दी कि यह अभियान 29 दिवसीय है, जिसका समापन 08 अगस्त को किया जाएगा। अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण के साथ जनजागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। 27 जुलाई को रामगढ़ नंबर 2 में हरियाली महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं को फलदार पौधों का वितरण किया जाएगा। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ रैली और जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। आयोजकों ने स्थानीय नागरिकों और आस-पास के ग्रामीणों से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की है। कार्यक्रम में अमित गौतम 'स्वतंत्र', भूपेंद्र गौतम, विकास शुक्ला, राजेश गौतम, सरपंच शिवटहल कोल, प्रभु कोल सहित कई पर्यावरण प्रेमी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।