सीधी (ईन्यूज़ एमपी) — मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी द्वारा बुधवार को मझौली तहसील में एक विशेष पर्यावरण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश कुमार शिवहरे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मझौली सुश्री शिवांगी सिंह परिहार और सुश्री रूचि परते द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान न्यायिक अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर चर्चा की गई। मुकेश शिवहरे ने अपने संबोधन में कहा, "आज के युग में पर्यावरण की रक्षा करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें आगे आकर अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए।" सुश्री शिवांगी सिंह परिहार ने लोगों से आह्वान किया कि "हर नागरिक को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी उतनी ही जिम्मेदारी से करनी चाहिए।" इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, अधिवक्ताओं और सामाजिक संगठनों की उल्लेखनीय सहभागिता रही। सभी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प लेते हुए इसे नियमित अभियान का रूप देने की बात कही।