भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): विंध्य क्षेत्र के लिए एक और गर्व का क्षण आया है। कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री स्व. इंद्रजीत पटेल के सुपुत्र डॉ. अजीत सिंह पटेल ने एक बार फिर अपनी काबिलियत और नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाया है। उन्हें निजी विश्वविद्यालय संघ (Private University Association) की वार्षिक सामान्य बैठक में सर्वसम्मति से पुनः सचिव पद के लिए चुना गया है। डॉ. अजीत सिंह पटेल वर्तमान में मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के प्रति-कुलाधिपति हैं और शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान विंध्य सहित पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्पद रहा है। उनके दोबारा सचिव चुने जाने को लेकर शैक्षणिक जगत सहित विंध्य के सीधी में हर्ष और गर्व की लहर है। ज्ञात हो कि यह पद देशभर के निजी विश्वविद्यालयों के संचालन, समन्वय और नीति निर्माण के लिहाज़ से अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। डॉ. अजीत की नियुक्ति से न केवल रीवा संभाग बल्कि समूचे विंध्य क्षेत्र की साख और भागीदारी को राष्ट्रीय मंच पर मजबूती मिली है। स्थानीय शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों ने डॉ. अजीत को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि वे शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और गुणवत्ता सुधार के लिए अपनी भूमिका और भी प्रभावी रूप से निभाते रहेंगे।