enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्‍य प्रदेश की पहली यूथ महापंचायत आज, सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे शुभारंभ

मध्‍य प्रदेश की पहली यूथ महापंचायत आज, सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे शुभारंभ

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- प्रदेश की पहली यूथ महापंचायत शनिवार को भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित होगी। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर और यूएनइपी के पूर्व कार्यपालक निदेशक ऐरिक साल्हिम होंगे। दो दिवसीय यूथ महापंचायत में प्रदेशभर के चुनिंदा युवा भाग लेंगे।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो दिवसीय यूथ महापंचायत में युवाओं से जुड़े विषयों पर छह सत्रों में विचार-विमर्श होगा। इसमें पर्यावरण और युवा सत्र में यूएनइपी के पूर्व कार्यपालक निदेशक ऐरिक साल्हिम मुख्य वक्ता होंगे। स्टार्टअप, मेरा मध्य प्रदेश, मेरा गौरव, युवा और सामाजिक विकास, एमपी के युवा चैंपियन, युवा और लोकतंत्र विषय पर चर्चा होगी।


सभी सत्रों में विषय विशेषज्ञ अपना विचार रखेंगे और युवाओं के चर्चा करेंगे। यूथ महापंचायत के समापन सत्र में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, उच्च शिक्षा मंत्री डा.मोहन यादव और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग द्वारा सभी सत्रों से प्राप्त निष्कर्षों एवं सुझावों पर आधारित युवा संकल्प का प्रारूप पारित किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment