enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बिजली संशोधन विधेयक-2022 के खिलाफ बिजली कर्मी आज करेंगे कार्य का बहिष्कार

बिजली संशोधन विधेयक-2022 के खिलाफ बिजली कर्मी आज करेंगे कार्य का बहिष्कार

जबलपुर(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ ने बिजली कर्मियों के देशव्यापी आंदोलन का समर्थन करते हुए आठ अगस्त को कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर अशोक जैन, जेके वैष्णव, जितेंद्र वर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय पावर पत्रोपाधि अभियंता महासंघ के आह्वान पर विद्युत संशोधन विधेयक 2022 के खिलाफ ये विरोध हो रहा है। अशोक जैन ने बताया कि पूर्व में सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में स्पष्ट कहा है कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 बनाते समय सभी स्टेकहोल्डर्स और विशेषज्ञों से उक्त एक्ट पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया था।

विद्युत संशोधन विधयेक 2022 को अंतिम रूप देने के पहले सभी स्टेकहोल्डर्स विशेष तौर से बिजली के उपभोक्ताओं और बिजली इंजीनियरों और कमर्चारियों से विचार-विमर्श किया जाना आवश्यक है। जबकि इस बिल पर किसी भी स्टेकहोल्डर्स या किसी भी राज्य सरकार से न ही कोई बात की गई और ना ही किसी से कोई विचार मांगे गए। इसी तरह मप्र विद्युत मंडल अभियंता संघ के महासचिव विकास शुक्ला ने भी विज्ञप्ति जारी कर संघ पदाधिकारियों की तरफ से विरोध का समर्थन किया है।

Share:

Leave a Comment