enewsmp.com
Home सीधी दर्पण AE की लापरवाही पर तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन - गंगा प्रसाद पांडेय

AE की लापरवाही पर तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन - गंगा प्रसाद पांडेय

सीधी (ईन्यूज एमपी)। किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव गंगा प्रसाद पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए चुरहट विद्युत विभाग में पदस्थ सहायक यंत्री (AE) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि AE की लापरवाही के कारण हनुमानगढ़ सहित कई क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर जल चुके हैं, लेकिन वैधानिक सूचना देने के बावजूद अब तक ट्रांसफार्मरों को बदला नहीं गया है।

इस लापरवाही का सीधा असर किसानों की धान रोपाई पर पड़ रहा है। रोपित फसलें सूखने लगी हैं, जिससे किसानों की सालभर की मेहनत बर्बाद होने की कगार पर है। श्री पांडेय ने आरोप लगाया कि AE किसानों के फोन कॉल्स तक रिसीव नहीं कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

किसानों ने मांग की है कि ऐसे लापरवाह अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जाए। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि तीन दिनों के भीतर हनुमानगढ़ का ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो चुरहट विद्युत विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment