enewsmp.com
Home सीधी दर्पण CM डॉ मोहन की अगुवाई में कैबिनेट बैठक सम्पन्न! किसानों, युवाओं और निवेश पर बड़े फैसले

CM डॉ मोहन की अगुवाई में कैबिनेट बैठक सम्पन्न! किसानों, युवाओं और निवेश पर बड़े फैसले

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज राजधानी भोपाल में हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। मानसून सत्र से पहले आयोजित इस बैठक में अनुपूरक बजट, कृषि, जैव विविधता, शिक्षा और निवेश को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश में वन्य प्राणी संरक्षण, जैव विविधता, पर्यावरणीय पर्यटन और खाद-उर्वरक आपूर्ति व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

बैठक में इन प्रमुख प्रस्तावों को मंजूरी दी गई:
उज्जैन और ग्वालियर ऑटो मोबाइल मेले में 50% छूट
एमपी को डेटा सेंटर हब बनाने की दिशा में कदम, सभी विभागों से डेटा एक्सचेंज और शोध को बढ़ावा
पचमढ़ी को बायोस्फियर जोन घोषित किया गया
गांधी सागर और राणा सागर जल विद्युत परियोजनाओं के नवीनीकरण में ₹464 करोड़ खर्च, जिसमें 30% राशि राज्य सरकार देगी
विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर "सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय" किया जाएगा

स्पेन से कृषि क्रांति लाने की तैयारी:
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि स्पेन में उपयोग की जा रही आधुनिक उद्यानिकी और कृषि तकनीक को मध्य प्रदेश में लाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल स्पेन जाकर तकनीक सीखेगा और उसे जमीनी स्तर पर लागू करेगा।

MP को 11,119 करोड़ का विदेशी निवेश, 14,500 नए रोजगार सृजन की उम्मीद:
सीएम की स्पेन और दुबई यात्रा के दौरान मिले निवेश प्रस्तावों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा गया कि इससे प्रदेश में रोज़गार और आर्थिक प्रगति को नई रफ्तार मिलेगी।

Share:

Leave a Comment