enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ..Cm शिवराज की व्यस्तताएं , आज कहां क्या करेंगें सीधी के सांसद विधायक और प्रशासन .....

..Cm शिवराज की व्यस्तताएं , आज कहां क्या करेंगें सीधी के सांसद विधायक और प्रशासन .....

सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बीसी के माध्यम से शिव ज्योति दर्शन 20लाख दिए कार्यक्रम की बैठक करेंगे, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की समीक्षा बैठक की जाएगी, शाम को चैंपियंस बस को हरी झंडी दिखाई जाएगी साथ ही वोट क्लब में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के समापन में भाग लिया जाएगा।

बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह दिल्ली से चलकर सीधी पहुंचेंगे रामपुर नैकिन क्षेत्र में आयोजित दिव्यांग शिविर में भाग लेंगे। लोकसभा सांसद रीति पाठक दिल्ली में है। सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल आज सीधी विधानसभा के पडरा, बंजारी, सुकवारी, बघवारी, चैफाल कोठार, चैफाल पवाई कारीमाटी कठौली, में विकास यात्रा करेंगे ।
धौहनी विधायक कुंअर सिंह टेकाम धौहनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुलखान, सिलवार, गिजवार, बरसेनी नारो, कोलगढ पनिहा घनिगवां पथरौला सहिजनहा में विकास यात्रा करेंगे।जबकि सीधी जिले के सिहावल विधायक पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल अपने क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगें । चुरहट विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री शरदेंदु तिवारी चुरहट विधानसभा क्षेत्र के कुसपरी,लकोडा एवं डिहुली में विकास यात्रा एवं पदयात्रा में व्यस्त रहेंगे।


प्रशासनिक अमले कि बात करे तो कलेक्टर साकेत मालवीय सीएम के संभावित दौरे को लेकर तैयारी एवं विकास यात्रा में व्यस्त रहेंगे। पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव कानून व्यवस्था और सीएम के आगमन कि तैयारी में व्यस्त रहेंगे।सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे विकास यात्राओं का सुपरविजन करेंगें ।

Share:

Leave a Comment