enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ईन्यूज एमपी की खास रिपोर्ट: जानिए क्या रहा कल के वोट प्रतिशत का समीकरण ? महिलाओं ने मारी बाजी,अंदाजा खुद लगाएं.....

ईन्यूज एमपी की खास रिपोर्ट: जानिए क्या रहा कल के वोट प्रतिशत का समीकरण ? महिलाओं ने मारी बाजी,अंदाजा खुद लगाएं.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले की चारों विधानसभाओं चुुरहट, सीधी, सिहावल एवं धौहनी में मतदान को लेकर मतदाताओं में जमकर उत्साह रहा। छिटपुट घटनाओं को छोड़ जिले भर में शांति पूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदान के लिए लोगों की कतार लग गई थी। मशीनों में तकनीकि समस्या के कारण कुछ केंद्रों में मतदान शुरू होने में कुछ देरी हुई। शहरी अंचल में सुबह 7 बजे मतदान केंद्रों में कुछ ही लोग मतदान के लिए पहुंचे, लेकिन 9 बजे से यहां भी लोगों की भीड़ जुट गई। जिले में पहली बार मतदान को लेकर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने ज्यादा उत्साह दिखाया। सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं का मतदान में प्रतिशत ज्यादा रहा। महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत जिले में 75.41 प्रतिशत रहा वहीं पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 66.78 रहा।जिले में करीब 70% से अधिक मतदान हुआ।

चुरहट विधानसभा की 313 मतदान केंद्रों पर 136310 पुरुष मतदाता और 126426 महिला मतदाता व अन्य 6 मतदाता थे जिन्हें मिलाकर कुल 263342 मतदाताओं में से 91320 पुरुष एवं 95992 महिला मतदाताओं ने कल हुए मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुरहट में कल 187312 मतदाताओं ने मतदान किया। 71.13 प्रतिशत मतदान चुरहट में रहा जो आने वाले तीन दिसंबर को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तय करेगा।

इसी तरह में सीधी विधानसभा की 292 मतदान केंद्रों पर
132373 पुरुष मतदाता और 123646 महिला मतदाता व अन्य 4 मतदाता थे जिन्हें मिलाकर कुल 256023 मतदाताओं में से 88138 पुरुष एवं 90221 महिला मतदाताओं व अन्य से 2 ने कल हुए मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सीधी में कल 178361 मतदाताओं ने मतदान किया। 69.67 प्रतिशत मतदान सीधी में रहा जो आने वाले तीन दिसंबर को तमाम राजनीतिक दालों के प्रत्याशियों समेत निर्दलीय प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तय करेगा।

बात कर लेते सिहावल विधानसभा सीट की तो इस सीट पर 305 मतदान केंद्रों पर 132610 पुरुष मतदाता और 120286 महिला मतदाता व अन्य 1 मतदाता थे जिन्हें मिलाकर कुल 252897 मतदाताओं में से 84626 पुरुष एवं 90705 महिला मतदाताओं ने कल हुए मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सिहावल विधानसभा में कल 175331 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें से 63.82 वोट प्रतिशत पुरुषों का रहा वही 75.41 वोट प्रतिशत महिलाओं का रहा यानी कि 69.33% मतदाताओं ने सिहावल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो आने वाले तीन दिसंबर को भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला तय करेगा।

अब अंत में बात कर लेते सीधी जिले की एकमात्र आरक्षित सीट धौहनी विधानसभा सीट की तो इस सीट पर 297 मतदान केंद्रों पर कल सुबह 7:00 से मतदान प्रारंभ हुआ। किस विधानसभा सीट पर 129006 पुरुष मतदाता और 122079 महिला मतदाता व अन्य 2 मतदाता थे जिन्हें मिलाकर कुल 251087 मतदाताओं में से 90433 पुरुष एवं 94415 महिला मतदाताओं ने कल हुए मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। धौहनी विधानसभा में कल 184848 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें से 70.10 वोट प्रतिशत पुरुषों का रहा वहीं 77.34 वोट प्रतिशत महिलाओं का रहा यानी कि कुल 73.62 मतदाताओं ने धौहनी में अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो आने वाले तीन दिसंबर को भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला तय करेगा।
आपको बता दें कि धौहनी विधानसभा सीट सीधी जिले की चारों विधानसभा सीटों में से एकमात्र ऐसी सीट रही जहां का वोट प्रतिशत सर्वाधिक रहा। सीधी जिले के चारों विधानसभा सीटों में महिला मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसका नतीजा यह रहा कि पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने सभी सीटों में अपना मत प्रतिशत बढ़कर लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।


सीधी जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के 1207 मतदान केंद्रों में प्रात: 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान आरंभ हुआ। उत्सव के माहौल में बुजुर्गों, दिव्यांगों तथा पहली बार मतदाता बने युवाओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। जिले में कई मतदान केंद्रों को आकर्षक ढंग से साज-सज्जा करके सभी महिला मतदान कर्मियों के बूथ तथा आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था।

मतदान के लिए केंद्रों में लगी महिला व पुरुष मतदाताओं की कतार
ईव्हीएम में तकनीकी खराबी के कारण जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों कुल 27 बीयू, 8 सीयू तथा 14 व्हीव्हीपीएटी बदले गए। 76-चुरहट में 11 बीयू, 4 सीयू तथा 4 व्हीव्हीपीएटी, 77-सीधी में 7 बीयू तथा 4 व्हीव्हीपीएटी, 78-सिहावल में 6 बीयू, 3 सीयू तथा 2 व्हीव्हीपीएटी एवं 82-धौहनी में 3 बीयू, 1 सीयू तथा 4 व्हीव्हीपीएटी बदले गए हैं। मतदान के दौरान भी कुछ ईव्हीएम में तकनीकी बाधाएं आईं जिन्हें तत्परता से दूर कर मतदान कराया गया।

मतदान के पहले हुआ मॉकपोल

जिले में प्रात: 5.30 बजे से भी मतदान केंद्रों में मॉक पोल की प्रक्रिया आरंभ हुई। कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने मतदान केंद्र सोनवर्षा और पनवार में मॉक पोल की प्रक्रिया का अवलोकन किया। उनके साथ सीईओ जिला पंचायत राहुल धोटे भी उपस्थित रहे। मॉकपोल के बाद प्रात: 7 बजे से वास्तवित मतदान आरंभ हुआ।

कलेक्टर और एसपी ने लिया व्यवस्थाओं जायजा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा, सीईओ जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही सहित समस्त रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर, सेक्टर अधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों का सतत निरीक्षण करते हुए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। छिटपुट घटनाओं को छोडक़र मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों लकोड़ा, कमर्जी, पटपरा, साड़ा, पतेरी, डढिय़ा चुरहट, टकटैया, टीकट खुर्द, टीकट कला, शिवपुरवा, मवई एवं धुम्मा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Share:

Leave a Comment