enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश विंध्यरीजन से बड़ा अपडेट: कांग्रेस के तमाम दावे व वादे विंध्य में फेल, 4 प्रत्याशियों ने बचाई नाक, बीजेपी ने 26 सीटों के साथ विंध्य में मना ली दिवाली....

विंध्यरीजन से बड़ा अपडेट: कांग्रेस के तमाम दावे व वादे विंध्य में फेल, 4 प्रत्याशियों ने बचाई नाक, बीजेपी ने 26 सीटों के साथ विंध्य में मना ली दिवाली....


विंध्य(ईन्यूज एमपी)- विंध्यरीजन के रीवा जिले में 8 सीट सतना जिले में 7, सीधी जिले में 4, सिंगरौली जिले में 3, शहडोल जिले में 3, अनूपपुर जिले में 3 और उमरिया जिले में 2 सीटें हैं। इस तरह विंध्य की 30 सीटों में से केवल चार पर कांग्रेस ने नाक बचाई है, वहीं भाजपा ने 26 सीटें लाकर विंध्य में दिवाली मना ली। विंध्य की 30 सीटों के लिए तमाम राजनीतिक पंडितों का आकलन आज मतगणना के बाद स्पष्ट हो चुका है, जो कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार कांग्रेस प्रचंड बहुमत में आएगी विंध्य से वह गलत साबित हो चुका है। यह बात जरूर है कि विंध्य में मोदी मैजिक या फिर यूं कहें कि विंध्य समेत पूरे प्रदेश में मोदी मैजिक इस बार जमकर चला है जिसका नतीजा रहा बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। एक कारण यह भी हो सकता है कि चुनाव नजदीक आते ही अंतिम क्षणों में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना का जो खाका तैयार किया जिस कारण महिला मतदाताओं द्वारा बंपर वोटिंग भी इस जीत का हथियार मान जा सकता है।



👉रीवा की आठ सीट में से सात पर भाजपा का कब्जा वहीं एक सीट से कांग्रेस ने अपनी लाज बचाने में कामयाबी रही है।

रीवा से राजेंद्र शुक्ला भाजपा
सिरमौर से दिव्यराज सिंह भाजपा
सेमरिया से अभय मिश्रा कांग्रेस
त्योंथर से सिद्धार्थ तिवारी (राज) भाजपा
मऊगंज से प्रदीप पटेल भाजपा
देवतालाब से विधान सभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भाजपा
मनगवां से नरेंद्र प्रजापति भाजपा
गुढ़ से नागेंद्र सिंह भाजपा


👉सतना जो महत्वपूर्ण सीट थी बीजेपी ने सांसद गणेश सिंह को मैदान में उतारा था वह चुनाव हार चुके हैं, वही मैहर सीट से नारायण त्रिपाठी भी चुनाव हार गये हैं ।

सतना सिद्धार्थ कुशवाहा (डब्बू) कांग्रेस
चित्रकूट से सुरेंद्र सिंह गहरवार बीजेपी
रैगांव से प्रतिमा बागरी भाजपा
नागौद से पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह भाजपा
मैहर से श्रीकांत चतुर्वेदी भाजपा
अमरपाटन से राजेंद्र कुमार सिंह कांग्रेस
रामपुर-बघेलान से विक्रम सिंह भाजपा


👉सीधी जिले की तीन 3 सीटों में जंहा भाजपा का कब्जा वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने शानदार जीत हांसिल की है जबकिCWC मेम्बर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल चुनाव हार गये हैं ।

सीधी रीती पाठक भाजपा
चुरहट अजय सिंह कांग्रेस
सिहावल विश्वामित्र पाठक भाजपा
धौहनी कुवर सिंह टेकाम भाजपा


सिंगरौली से भी पिछली बार की तरह तीन की तीनों सीटें भाजपा की झोली में गई है तीनो विधायकों की टिकट काटकर भाजपा ने नये चेहरे उतारे थे फिर भी कोई अंतर नही पड़ा तीनों सीट जीतने में बीजेपी कामयाब रही है ।

सिंगरौली रामनिवास शाह भाजपा
चितरंगी राधा सिंह भाजपा
देवसर राजेंद्र मेश्राम भाजपा




शहडोल सम्भाग की बात की जाये तो बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है परिणाम इस तरह सामने आये हैं ।
ब्योहारी से शरद गुजलाल कोल भाजपा
जयसिंहनगर से मनीषा सिंह भाजपा
जैतपुर से जयसिंह मरावी भाजपा


👉अनूपपुर से बिसाहूलाल सिंह भाजपा
कोतमा से दिलीप जैसवाल भाजपा
पुष्पराजगढ़ से फुंदेलाल मार्को कांग्रेस


👉बांधवगढ़ से शिव नारायण ज्ञान सिंह भाजपा
मानपुर से मीना सिंह भाजपा

Share:

Leave a Comment