enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मप्र बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन 22 फरवरी से, नहीं मिल रहे विषयवार शिक्षक.

मप्र बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन 22 फरवरी से, नहीं मिल रहे विषयवार शिक्षक.

.

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा पांच फरवरी से शुरू हो चुकी है। अब तक 12 पेपर हुए हैं। अप्रैल में संभावित लोकसभा चुनाव के चलते इस बार बोर्ड परीक्षा गत वर्ष के मुकाबले एक माह पहले शुरू हो गई है, ताकि अप्रैल में परिणाम घोषित किया जा सकें, इसलिए 22 फरवरी से मूल्यांकन कार्य शुरू किया जा रहा है। इधर, मूल्यांकन कार्य के लिए कुछ विषय के शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। पहले चरण में 80 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी।
मालव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को जिला मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। मूल्यांकन के लिए करीब 800 शिक्षकों को मूल्यांकनकर्ता बनाया गया है। किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसलिए जिन 20 कक्षों में मूल्यांकन कार्य होगा, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं। परिसर में पुलिस का पहरा भी रहेगा। मूल्यांकन प्रभारी बबीता हयारण ने बताया कि मूल्याकंनकर्ताओं का चयन हो चुका है।

Share:

Leave a Comment