enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रदेश के 13 जिलों में डीपीसी का पद खाली,5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षा पर पड़ेगा असर..

प्रदेश के 13 जिलों में डीपीसी का पद खाली,5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षा पर पड़ेगा असर..


भोपाल(ईन्यूज एमपी). प्रदेश के 13 जिलों में जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) का पद करीब तीन साल से खाली है। अब इन पदों को स्कूल शिक्षा विभाग प्रतिनियुक्ति से भरने की तैयारी में है। इस पदों को भरने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने सात मार्च तक आवेदन मांगे हैं। डीपीसी का पद खाली होने से पांचवीं वअाठवीं की बोर्ड परीक्षा पर असर पड़ेगा, क्योंकि डीपीसी की निगरानी में परीक्षा संपन्न होती है। पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा छह मार्च से शुरू हो रही है। वहीं शिक्ष्रा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश से लेकर मान्यता संबंधी कार्य भी प्रभावित हो रहा है। डीपीसी के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा 13 मार्च को आयोजित होगी।वहीं लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार भी उसी दिन लिया जाएगा। डीपीसी के पदों के लिए सहायक संचालक, प्राचार्य उमावि, हाई स्कूल संवर्ग, व्याख्याता संवर्ग के अधिकारियों के आवेदन आए हैं। हालांकि शिक्षक संगठनों द्वारा इस पर विरोध दर्ज कराया गया है। डीपीसी के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षकों से आवेदन नहीं मांगें गए हैं, जबकि भोपाल जिले के प्रभारी डीपीसी उच्च माध्यमिक शिक्षक आरके यादव हैं।राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 13 जिलों के नाम जारी नहीं किए गए हैं।

Share:

Leave a Comment