enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश महाशिवरात्रि पर आज रात से उज्‍जैन में महाकाल मंदिर क्षेत्र रहेगा नो व्हीकल क्षेत्र, ये मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित..

महाशिवरात्रि पर आज रात से उज्‍जैन में महाकाल मंदिर क्षेत्र रहेगा नो व्हीकल क्षेत्र, ये मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित..

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- महाशिवरात्रि पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने महाकाल मंदिर के आसपास के क्षेत्र को नो व्हीकल क्षेत्र घोषित कर दिया है। 12 मार्गों काे पुलिस ने 7 मार्च से ही प्रतिबंधित कर दिया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर के चारों ओर 10 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

यह रहेगा यातायात प्लान
इंदौर और देवास व मक्सी की ओर से आने वाले वाहन शांति पैलेस चौराहा से होते हुए हरिफाटक चौराहा, जंतर-मंतर, लालपुल टर्निंग होकर नृसिंहघाट के पास कर्कराज पार्किंग में जा सकते हैं।
नृसिंह घाट के समीप स्थित कलौता समाज की धर्मशाला परिसर में दोपहिया वाहन रखे जाएंगे।
मक्सी रोड, देवास रोड से आने वाहनों को भी हरिफाटक ब्रिज के पास मन्नत गार्डन पार्किंग, वाकणकर ब्रिज, हरिफाटक ब्रिज के नीच पार्किंग का उपयोग किया जाएगा।
बड़नगर, उन्हेल और आगर रोड तरफ से आने वाले वाहनों को बड़नगर रोड से होकर मुल्लापुरा के पास पार्किंग स्थल पर भेजा जाएगा। इसके अलावा जैन मंदिर तथा विभिन्न अखाड़ों की खाली जमीन पर भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
नागदा की ओर से आने वाले वाहन साडू माता की बावड़ी, कुत्ता बावड़ी टर्निंग से रातड़िया रोड़ से राठौर क्षत्रीय तेली समाज मैदान में पार्क किए जाएंगे।
शहरी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन चक्रतीर्थ के समीप तथा कार्तिक मेला मैदान पर वाहन रख सकेंगे।
आगर से आने वाले वाहनों को मकोड़ियाआम चौराहा से खाकचौक होते हुए जाट धर्मशाला से जूना सोमवारिया से कार्तिक मेला मैदान पर रखे जाएंगे। आवश्यकता होने पर भूखी माता मंदिर रोड तथा उजड़खेड़ा मार्ग पर भी रखे जाएंगे।

दो पहिया वाहन पार्किंग प्लान
इंदौर, देवास, मक्सी रोड़ से आने वाले सभी दोपहिया वाहन कलोता समाज पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे।
बड़नगर, आगर एवं नागदा की ओर से आने वाले दोपहिया वाहनों को शंकराचार्य चौराहा पर गुरुद्वारा (प्रस्तावित अस्पताल) की भूमि में पार्क कराया जाएगा।

भारी वाहन डायवर्शन प्लान
इंदौर से नागदा, आगर एवं मक्सी की ओर जाने वाले भारी वाहनों को तपोभूमि से देवास बायपास होकर मारूती शोरूम, सैफी पेट्रोल पंप से श्री सिंथेटिक्‍स होते हुए भेजा जाएगा।
नागदा, आगर एवं मक्सी की ओर जाने वाले भारी वाहनों को श्री सिंथेटेक्सि से सैफी पेट्राेल पंप से मारूती शोरूम से देवास रोड एवं नरवर बायपास से तपोभूमि होकर इंदौर के लिए भेजा जाएगा।
बड़नगर की ओर से आने वाले भारी वाहन मोहनपुरा ब्रिज, माता साडू की बावडी, चौपाल सागर होते हुए देवास रोड एवं इंदौर रोड की ओर जा सकेंगे।

इन क्षेत्रों में रहेंगे वाहन प्रतिबंधित
हरिफाटक से महाकाल घाटी चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश 7 मार्च की शाम चार बजे से पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
हरिफाटक टी से इंटरप्रिटीशन सेंटर की ओर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा, चारधाम पार्किंग की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
शकराचार्य चौराहे से नृसिंह घाट की ओर जाने वालों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
शंकराचार्य चौराहे से दानीगेट की तरफ वाहनों प्रवेश नहीं होगा।
भूखी माता मंदिर की ओर से नृसिंह घाट की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।
दौलतगंज से लोहे का पुल की तरफ वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।
कंठाल चौराहे से छत्री चौक की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग की तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
दानीगेट से गणगौर दरवाजा, हरसिद्धि पाल की तरफ वाहन प्रवेश नहीं होगा।
केडी गेट से कमरी मार्ग की तरफ वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
भार्गव तिराहे से टंकी चौराहा तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।

Share:

Leave a Comment