enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु, सीएम ने की प्रदेश की खुशहाली की कामना...

महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु, सीएम ने की प्रदेश की खुशहाली की कामना...

उज्जैन(ईन्यूज एमपी)- महाशिवरात्रि पर्व पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के पर सुबह 3:30 बजे से खुलते ही दर्शनों के लिए में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। सबसे पहले परंपरा अनुसार साधु -संतों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। इसके बाद आम श्रद्धालुओं के दर्शन का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। आज मंदिर के द्वारा सतत 24 घंटे दर्शनार्थियों के लिए खुले रहेंगे । वहीं मध्‍य प्रदेश के शिवालयों में उमड़ी भक्‍तों की भीड़,
वहीं मुख्‍यमंत्री मोहन यादव महकाल मंदिर पहुंचे। जहां उन्‍होंने गर्भगृह में बाबा महाकाल का अभिषेक कर पूजन किया। और मध्य प्रदेश के खुशहाली की कामना के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना की।

श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए तीन डोम बनाए गए
कुबेरेश्‍वर धाम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए तीन डोम बनाए गए हैं जो खचाखच भर चुके हैं वहीं शहर के होटल और लाज और धर्मशाला पूरी तरह फुल हो गए हैं। कई लोग अपने घरों में भी श्रद्धालुओं को सशुल्क सेवाएं दे रहे हैं।

वहीं यातायात को सुगम बनाने के लिए विशेष इंतजाम
कथा को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन काफी दिनों से तैयारियों में जुटा हुआ था। बीते साल यहां पर हुई अव्यवस्था और हाईवे पर यातायात जाम को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भारी वाहनों के लिए पहले ही अलग रूट निर्धारित कर दिया है जिससे इंदौर भोपाल हाईवे पर यातायात सुचारू है।

Share:

Leave a Comment