enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भोजपुर में महादेव के दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु, फूलों से सजा मंदिर

भोजपुर में महादेव के दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु, फूलों से सजा मंदिर

भोपाल(ईन्यूज एमपी)जिले के भोजपुर ग्राम स्थित दुनिया के सबसे विशाल एवं प्राचीन शिवलिंग को महाशिवरात्रि के मौके पर फूलों से विशेष श्रंगार किया गया है। श्रद्धालु सुबह चार बजे की आरती के बाद ब्रह्ममहूर्त में ही भोलेनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचने लगे हैं। भोजपुर मंदिर के अलावा पार्वती गुफा और आशापुरी स्थित बिलौटा धाम मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा है। दूर-दूर तक भक्‍तों की कतारें नजर आ रही हैं
भोजपुर शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर एक अलग ही रौनक नजर आ रही है। प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 30 किमी दूर स्थित रायसेन जिले के भोजपुर ग्राम पंचायत में भगवान शिव का यह ऐतिहासिक मंदिर विन्ध्य पर्वत मालाओं के मध्य स्थित है। मंदिर में दुनिया का सबसे ऊंचा और विशालकाय शिवलिंग स्थापित है। जिसे राजा भोज ने 11वीं शताब्दी में बनवाया था। बेतवा नदी के किनारे पर स्थित इस मंदिर का महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बड़ा महत्व माना जाता है। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंचते हैं।

Share:

Leave a Comment