enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP के सभी जिलों में अवकाश घोषित जानिए कब तक रहेगा अवकाश जारी..

MP के सभी जिलों में अवकाश घोषित जानिए कब तक रहेगा अवकाश जारी..

भोपाल (ईन्यूजएमपी)- मध्यप्रदेश के सब जिलों में अवकाश घोषित जानिए कब तक रहेगा अवकाश जारी जानिए सरकार ने प्रदेश के समस्त जिलों के लिए एक दिन का अवकाश घोषित किया है इस संबंध में आदेश जारी किया गया है, आदेश के अनुसार यह दिन सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश का दिन घोषित किया गया। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मतदान को देखते हुए यह अवकाश घोषित किया गया है, अलग-अलग जिलों में छुट्टी की तारीख घोषित की गई है।
आपको बतादें कि एमपी में 19,26 अप्रैल एवं 07,13 मई को अवकाश रहेगा।

19 अप्रैल 2024-सीधी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, शहडोल |
26 अप्रैल 2024-टीकमगढ़, बैतूल दमोह,रीवा, होशंगाबाद, खजुराहो, सतना।
7 मई 2024-मुरैना, विदिशा, सागर, भोपाल, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़ |
13 मई 2024-देवास, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर।

Share:

Leave a Comment