enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सहायक सचिव को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, लोकायुक्त टीम ने पकडा रंगे हाथ

सहायक सचिव को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, लोकायुक्त टीम ने पकडा रंगे हाथ

कटनी(ईन्यूज एमपी)_. लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने कटनी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कुलुआ बरखेड़ा के रोजगार सहायक को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। लोकायुक्त ने उसे तब पकड़ा, जब वह बैंक के पास एक महिला से पति की मृत्यु होने पर संबल योजना की राशि दिलाने के एवज में रिश्वत के पैसे ले रहा था।सहायक सचिव को रंगेहाथ पकड़ने के साथ ही लोकायुक्त की टीम उसे एमपीईबी के रेस्ट हाउस लेकर गई। जहां पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे छोड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक रोजगार सहायक सचिव प्रवीण कुमार तिवारी कलुआ बरखेड़ा ग्राम पंचायत में पदस्थ है।उसने गांव की ही जीरा बाई से उसके पति की मौत होने पर शासन से मिलने वाली दो लाख की सहायता राशि संबल योजना के तहत दिलवाने के नाम पर 20 हजार रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला जीरा बाई ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी के समक्ष प्रस्तुत होकर की थी। लोकायुक्त एसपी ने मामले का सत्यापन कराने के बाद गुरुवार की दोपहर को लोकायुक्त निरीक्षण स्वप्निल दास के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम को कटनी भेजा।










Share:

Leave a Comment