enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पिपरिया में पीएम मोदी बोले - आग देश में नहीं, कांग्रेस के दिल में लगी है

पिपरिया में पीएम मोदी बोले - आग देश में नहीं, कांग्रेस के दिल में लगी है

होशंगाबाद(ईन्यूज एमपी)_ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पिपरिया पहुंचे। वह यहां पर होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने मंच पर नर्मदा मैया की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया।पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र युवाशक्ति, नारीशक्ति, किसान और गरीब को समर्पित है। इन्हीं संकल्पों को लेकर मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में अपनों के बीच आकर गर्व महसूस कर रहा हूं।कांग्रेस ने बाबासाहब को अपमानित करने का काम किया था। बाबासाहब के कारण ही एक गरीब का बेटा देश का पीएम बन पाया। बाबासाहब के कारण ही एक आदिवासी बेटी आज देश की राष्ट्रपति बनी है। सभास्थल पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अनेक बार इस आदिवासी अंचल से मुझे जुड़ने का सौभाग्य मिला है। मैं जानता हूं यहां कितनी दूर-दूर तक बस्तियां हैं, गांव हैं, इसके बावजूद हम सभी को आशीर्वाद देने आए हैं। मैं आप सभी का बहुत-बहुत आभारी हूं और मुझे कल बताया गया कि इतनी तेज बारिश यहां हुई थी कि लग रहा था आज कार्यक्रम कर पाएंगे कि नहीं कर पाएंगे लेकिन आपका प्यार, आपका उत्साह देखने को मिला। रात-रात मेहनत करके इतना शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया। मैं आपका अभिनंदन करता हूं। मैं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि मुझे आगे जल्दी पहुंचना है क्योंकि कर्नाटक केरल सहित अन्य स्थानों पर कार्यक्रम हैं। तो उन्होंने अपना भाषण भी छोड़ दिया और मुझे बोलने के लिए निमंत्रित कर दिया।

Share:

Leave a Comment