enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सिग्नल ना मिलने पर एक घंटे तक आसमान में मंडराता रहा जीतू पटवारी का हेलीकॉप्टर।

सिग्नल ना मिलने पर एक घंटे तक आसमान में मंडराता रहा जीतू पटवारी का हेलीकॉप्टर।

सिवनी (ईन्यूज एमपी- बालाघाट लोकसभा अंतर्गत सिवनी विधानसभा के समुद्र राजा क्षेत्र रविवार को जनसभा संबोधित करने पहुंचे मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी का हेली कॉप्टर करीब एक घंटे तक आसमान में सिंग्नल नहीं मिलने के कारण घूमता रहा। इससे पहले मौसम खराब होने के साथ ही क्षेत्र में तेज वर्षा हो गई।मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन को रविवार शाम करीब 4 बजे सिवनी विधानसभा अंतर्गत छपारा विकासखंड के सुदूर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र समुद्र राजा पहुंचना था। पहाड़ी और जंगल से घिरा होने के कारण यहां पर मोबाइल नेटवर्क काम नहीं रहा था। इसी बीच शाम करीब 4.45 बजे कांग्रेस नेताओं का हेलीकॉप्टर सभा स्थल छपारा क्षेत्र में पहुंचा तो उसे हेलीपेड का सिग्नल नहीं मिलने से करीब 45 मिनिट तक पायलट हेलीकॉप्टर को आसमान में घूमाता रहा।कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने नईदुनिया को बताया कि शाम करीब 5.30 बजे मोबाइल पर पायलट से बात होने के बाद हेलीपेड की लोकेशन की जानकारी दी गई। इसके बाद कांग्रेस नेताओं का हेलीकॉप्टर सभा स्थल के पास बने हेलीपेड पर उतारा गया। करीब 15 मिनिट सभा स्थल पर रूकने के बाद मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेस नेता हेलीकॉप्टर से भोपाल रवाना हो गए।

Share:

Leave a Comment