enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश टाइगर के अंगों की तस्करी करते दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

टाइगर के अंगों की तस्करी करते दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंडला(ईन्यूज एमपी)- टाइगर के अंगों की तस्करी करते दो आरोपितों को बम्हनी थाना के अंतर्गत चौकी अंजनियां पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों से टाइगर के नाखून व बाइक जब्त की गई है। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने न्यायालय में आराेपितों को पेश कर रिमांड मांगा है।20 अप्रैल को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम माधोपुर नेशनल हाइवे-30 में हर्राभाट रामनगर की ओर से 02 व्यक्ति काले रंग की बाइक क्र.एमपी51 एमएच 7258 में नैनपुर सिवनी तरफ जंगली जानवर टाइगर के नाखूनों लेकर जा रहे हैं। पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया। मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर नेशनल हाइवे- 30 माधोपुर पर नाकेबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक काले रंग की बाइक क्रमांक एमपी51 एमएच7258 नेशनल हाईवे-30 पर आते दिखी। जिसको पुलिस ने घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ा।अनुविभागिय अधिकारी पुलिस नैनपुर के निर्देश व निरीक्षक वर्षा पटेल थाना बम्हनी बंजर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी अंजनिया उप निरीक्षक लाखन सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी हिरदेनगर उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह परमार, सहायक उपनिरीक्षक शिवशंकर राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक सराठे, महंत सिंह धुर्वे, अशोक चौधरी, प्रधान आरक्षक उत्तम पटैल, पुसुलाल पंचेश्वर,भूपेन्द्र धुर्वे, आरक्षकउत्तम गोठरिया, सुनील सिंह, कीर्ति, अनिल, आरक्षक विनोद टेकाम, आरक्षक विलेन्द की विशेष भूमिका रही।

Share:

Leave a Comment