रीवा (ईन्यूज़ एमपी): रीवा में कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से भव्य वॉकथॉन रैली का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू हुई यह रैली "कैंसर मुक्त रीवा" का संदेश देती हुई अटल पार्क में समाप्त हुई। इस जागरूकता अभियान में राज्यमंत्री श्री गौतम टेंटवाल, मनगवां विधायक इंजी. नरेंद्र प्रजापति, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, चिकित्सक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कैंसर के खिलाफ एकजुटता का संदेश: रैली में शामिल लोगों ने "कैंसर को हराना है, स्वस्थ जीवन अपनाना है" जैसे नारे लगाते हुए नागरिकों को इस गंभीर बीमारी से बचाव और समय पर जांच कराने का संदेश दिया। विशेषज्ञों के अनुसार, सही समय पर पहचान और जीवनशैली में बदलाव से कैंसर को रोका जा सकता है। रैली के दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि तंबाकू, धूम्रपान और अस्वास्थ्यकर खानपान कैंसर के बड़े कारण हैं, जिनसे बचने के लिए समाज में जागरूकता जरूरी है। रीवा में स्वास्थ्य सुधार की दिशा में बड़ा कदम यह आयोजन रीवा को कैंसर मुक्त बनाने के संकल्प का हिस्सा है, जिसमें सरकार, स्वास्थ्य विभाग और समाजसेवियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। इस वॉकथॉन रैली से रीवा में स्वास्थ्य जागरूकता को नई दिशा मिलने की उम्मीद है, जिससे लोग समय रहते इस बीमारी से बचाव के लिए कदम उठा सकें।