enewsmp.com
Home देश-दुनिया जिसने गरीबों को लूटा है चौकीदार उसे सजा दिलवा कर रहेगा...मोदी

जिसने गरीबों को लूटा है चौकीदार उसे सजा दिलवा कर रहेगा...मोदी

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)-लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई राज्यों के दौरे शुरू हो गए हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री ओडिशा और केरल के दौरे पर रहेंगे, यहां कई उन्हें कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करना है. सबसे पहले पीएम मोदी ओडिशा के बलांगीर पहुंचे, यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. बीते एक महीने में प्रधानमंत्री का ये तीसरा ओडिशा दौरा है.

कई योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने बलांगीर में जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान दूरदर्शन के कैमरामैन अचुत्यानंद साहू को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने नक्सली हमले में अपनी जान गंवा दी थी. उन्होंने कहा कि मैं एक महीने में तीसरी बार ओडिशा आया हूं, यहां एक महीने में 20 हजार करोड़ से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया है.

यहां रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा के लोगों को पता है कि देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करना पड़ेगा, लेकिन दिल्ली में बैठे लोगों को इसकी समझ नहीं है. उन्होंने कहा कि ओडिशा सांस्कृतिक ओजस का अहम हिस्सा है. ओडिशा में जितने भी ऐतिहासिक मंदिर हैं, उनका नवीनीकरण करने का सिलसिला हमारी सरकार ने उठाया है.

उन्होंने कहा कि भारत के मंदिरों से लूटी या फिर चुराई गई मूर्तियों को दूसरे देशों से वापस लाया गया है. पहले की सरकारों के सामने भी इस प्रकार के सवाल आते थे, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. विपक्षी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भी विरोध करते हैं, ये हमारी विरासत है. इन लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का विरोध किया, शिवाजी और बाबा साहेब की मूर्ति पर भी इन्होंने सवाल उठाए. जब हमने अंडमान में कुछ द्वीपों का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के ऊपर रखा तो इन्होंने विरोध किया.

ओडिशा को दी करोड़ों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले ओडिशा के बलांगीर में कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने झारसुगुडा में मल्टी-मॉडल लोजिल्टिक पार्क, रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इसके अलावा बलांगीर से Bichhupali के लिए नई ट्रेन रवाना की. यहां जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में ओडिशा में कई परियोजनाओं की शुरुआत की है, जिसने आम लोगों को फायदा पहुंचाया है.

ओडिशा के बाद केरल दौरे पर निकलेंगे प्रधानमंत्री

ओडिशा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री केरल के कोल्लम में जाएंगे. यहां उन्हें NH 66 पर बने 13 KM. लंबे बाईपास का उद्घाटन करना है. इसके बाद प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभस्वामी मंदिर का भी दौरा करेंगे. कोल्लम में बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर 13 KM. लंबे बाईपास से अलप्पुजा और तिरुवनंतपुरम के बीच की दूरी कम होगी.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का ये कोल्लम का यह तीसरा आधिकारिक दौरा है. यहां सबसे पहले वह दिसंबर 2015 में आए थे, तब उन्होंने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री आर. शंकर की प्रतिमा का अनावरण किया था. इसके बाद वह यहां एक अग्निकांड के बाद अप्रैल 2016 में यहां आए थे.

Share:

Leave a Comment