enewsmp.com
Home देश-दुनिया आज हो सकता है चुनाव तारीखों का ऐलान......

आज हो सकता है चुनाव तारीखों का ऐलान......

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- आम चुनावों की घोषणा का इंतजार रविवार को खत्म होने वाला है। विश्वस्त सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग रविवार को राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन के हॉल नंबर एक में प्रेस वार्ता कर चुनाव तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। यह फैसला प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया की भारी भीड़ जुटने को देखते हुए लिया गया है।

लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तारीखों की भी घोषणा होगी। मई के तीसरे हफ्ते में आएगा रिजल्ट चुनाव आयोग में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयोग ने अंतिम दौर की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

चुनाव आयोग में शनिवार को एक अहम मीटिंग हुई, जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी को अनिवार्य किया गया था। लोकसभा के चुनाव अप्रैल और मई में कराए जाएंगे और मई के तीसरे हफ्ते में वोटों की गिनती होगी। सात या आठ चरणों में चुनाव संपन्न कराए जा सकते हैं। पहली वोटिंग 12 अप्रैल को उत्तर पूर्व से हो सकती है।

अधिसूचना मार्च अंत तक

चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद अगले सप्ताह पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की बैठक होगी। सूत्रों के अनुसार, पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना मार्च के आखिर तक जारी हो सकती है। सुरक्षा और लॉजिस्टिक पर आयोग गृह मंत्रालय के साथ सलाह कर चुका है।

Share:

Leave a Comment