enewsmp.com
Home सीधी दर्पण डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले रीवा का बदमाश सीधी में हथियार और गिरोह सहित पकड़ाया

डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले रीवा का बदमाश सीधी में हथियार और गिरोह सहित पकड़ाया

सीधी(ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक तरुण नायक व उनकी पुलिस टीम को एक बडी सफलता हाथ लगी है, जिसका आज खुलाशा कर दिया गया है, बताया गया है कि अमिलिया थाना गत ग्राम मुरदाडीह में सूचना मिली कि धीरेन्द्र सिंह के घर में कुछ बाहरी बदमाश रूके है एवं अपने साथ आर्म्स एम्यूनेशन भी रखे है, एवं डकैती डालने की योजना बना रहे है ,
सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक तरूण नायक द्वारा तत्काल 4 पुलिस टीमो का गठनकर धर पकड़ हेतु निर्देशित किया गया, पुलिस बल रेड़ करने हेतु संबंधित स्थान में पहुंचकर घेराबंदी की कार्यवाही कर घर मे दबीश मारी और धीरेन्द्र सिंह मकान मालिक सहित अन्य 4 व्यक्ति मिले जिनके नाम 1 राहुल उर्फ अनुराग सिंह निवासी लडियारी थाना खारी जिला प्रयागराज , 2सूरज हेला निवासी वार्ड नंबर 1 अम्बेडकर नगर कोरांव जिला प्रयागराज, 3 सुमित द्विवेदी निवासी बडखरा थाना चुरहट जिला सीधी , 4 सिकंदर मेहतर निवासी धोबिया टंकी थाना कोतवाली जिला रीवा मिले , जो जमा तलाशी करने पर इनके पास से 3 अदद 315 बोर के कट्टे, 5 जिन्दा कारतूस एवं 32 बोर के 10 जिन्दा कारतूस, 315 बोर के 6 खाली खोखे, एवं 5 मोबाईल फोन तथा 1 मोटर सायकल टीव्हीएस अपाचे 180 सीसी जिसमे नंबर नही है एवं 1 सीडी डिलक्स जप्त कि गई,पकडे गए आरोपी जो अत्यंत ही खतरनाक किस्म के है , तथा अन्तर्राज्यीय गिरोह बनाकर लूटपाट एवं डकैती की हरकते कर समाज को भयाक्रांत करने की योजनाओं में लिप्त है , आरोपीगणो द्वारा इलाहाबाद, रीवा, सतना, सीधी तथा अन्य जिलो में भी कई अपराध घटित किये गये है,
आरोपीगणो द्वारा डकैती की योजना बनाते पाया जाने पर 5 आरोपियो के विरूद्ध थाना कमर्जी में धारा 399, 402 भा0द0वि0 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है, तथा आरोपीगणो को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ की जा रही है, आरोपीगणों द्वारा सीधी जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम दिये जाने के फिराक में थे,

Share:

Leave a Comment