enewsmp.com
Home सीधी दर्पण परसिली में इकट्ठा हुआ सीधी सहित चार जिलो का जिला व पुलिस प्रशासन.....

परसिली में इकट्ठा हुआ सीधी सहित चार जिलो का जिला व पुलिस प्रशासन.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-लोक सभा निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुए परसिली, सीधी में अंतर्राज्यीय तथा अंतर्जिला बैठक आयोजित कर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की गयी। बैठक में कलेक्टर सीधी अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक सीधी तरुण नायक, कलेक्टर सिंगरौली के वी एस चैधरी, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली हितेश चैधरी, कलेक्टर कोरिया विलास भोसकर संदिपान, पुलिस अधीक्षक कोरिया विवेक शुक्ला, अपर कलेक्टर शहडोल अशोक ओहरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया उपस्थित रहे।
लोकसभा निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुए अंतर्राज्यीय नाकों तथा अंतर्जिला नाकों में 24Û7 कड़ी चैकसी रखी जायेगी। अवैध मदिरा, मादक पदार्थों तथा हथियारों के अवैध परिवहन पर कड़ाई से रोक लगायी जायेगी। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के आवागमन पर भी कड़ाई से रोक लगायी जायेगी। निर्वाचन में धनबल तथा बाहुबल के उपयोग पर पूरी तरीके से रोक लगायी जायेगी। सभी चेक पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे से निरंतर निगरानी रखी जायेगी। वाहनो की जाँच करते समय विडियोग्राफी भी की जायेगी।
स्थानीय स्तर पर उपखण्ड अधिकारियों, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, तहसीलदारों तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि वे आपसी समन्वय के साथ बार्डर इलाक़ों का निरंतर भ्रमण कर कड़ी निगरानी रखें। मतदान दिवस दिनांक 23 अप्रैल तथा 29 अप्रैल को दोनो ओर के बार्डर सील किये जायेंगे। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन के लिये सतत् एवं कड़ी निगरानी रखी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि तहसील कुसमी अंतर्गत नागपोखर, ताल तथा कुरचू में अंतर्राज्यीय नाके स्थापित किये गये हैं।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी पी वर्मन, उपखण्ड अधिकारी मझौली ए के सिंह, कुसमी सुधीर कुमार बेक, नोडल सीविजिल के के पाण्डेय, नोडल मीडिया सेल मुकेश कुमार मिश्रा सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment