enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पती व पुत्र के सामने हाथियों ने पत्नी को बुरी तरह कुचल कर उतारा मौत के घाट....

पती व पुत्र के सामने हाथियों ने पत्नी को बुरी तरह कुचल कर उतारा मौत के घाट....

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-कुशमी जनपद अन्तर्गत लुरघुटी निवासी जगदीश कुशवाहा पिता भैयालाल कुशवाहा 43 वर्ष अपनी पत्नी रेखा को संजय गांधी चिकित्सालय रीवा से अपने बेटे गुलाब व भतीजे प्रदीप कुशवाहा के साथ सीधी तक बस द्वारा तथा सीधी से दो बाइक द्वारा गृह ग्राम लुरघुटी जा रहे थे। रात तकरीबन 8.45 बजे पोडी रेन्ज अन्तर्गत पटेहटा छांदा के पास हाथियों का झुण्ड सडक किनारे था। और आगे बाइक चला रहे प्रदीप कुशवाहा के साथ मृतिका बैठी थी। जैसे हाथियों के झुण्ड ने बाइक की रोशनी देखा एक हाथी झपट कर सडक मे आया और बाइक को सूढ मे लपेट कर चालक प्रदीप को बाइक सहित पचास मीटर दूर फेंक दिया। इस दौरान मृतिका वहीं पर जमीन मे गिर गई। जिसे हाथियों के द्वारा बुरी तरह पटक कर मार डाला गया। तथा सिर मे पैर रख दिया जिससे सिर बुरी तरह से चिपक गया। और शरीर की पूरी हड्डियां टूट गई। यह बाकया पीछे बाइक मे चल रहे मृतिका के पति जगदीश व पुत्र गुलाब पूरा अपनी आंखों से देख रहा थे।किन्तु कुछ न कर सके। उधर हाथियों द्वारा फेंके गये प्रदीप को जब हाथियों की दहाड सुनकर होश आया तो जान बचाकर दूर जाकर साथियों के पास पहुंचा। घटना की सूचना पर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए थे। शव को ट्रैक्टर द्वारा पुलिस चौकी पोडी मे रात भर रखा गया। सुबह यसडीयम कुशमी सुधीर बेक, तहसीलदार माइकल तिर्की, चौकी प्रभारी पोडी सिवम् दुबे, यसडीओ बृजेन्द्र खोबरागढे तथा धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम की उपस्थिति मे डा. बिकट सिंंह द्वारा शव पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बताते चले की विगत एक सप्ताह पूर्व हाथियों का झुण्ड प्रदेश की सीमा पार कर कुशमी अंचल के जंगलों में आया था।

Share:

Leave a Comment