enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सांसद आदर्श गांव करवाही में जारी है मौत की सियासत ....?

सांसद आदर्श गांव करवाही में जारी है मौत की सियासत ....?

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सीधी जिले के सांसद आदर्श ग्राम कारवाही में महिला सरपंच के खुदखुशी के बाद राजनीति गरमा गई है|सरपंच द्वारा उठाए गए इस कदम को कांग्रेस-भाजपा एक दुसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे है|सांसद रीती पाठक व बीजेपी जिला अध्यक्ष डाक्टर राजेश मिश्रा ने मृतक के परिवार के बीच पहुंचकर उन्हें सात्वना देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । वंही कांग्रेस के नवाकुंर नेता लालचन्द्र गुप्ता ने स्पष्ट कर दिया है कि मेरे राजनीति के साथ कुचक्र किया जा रहा ।

मृतक सरपंच सविता साहू के पति दिनेश साहू पूरे घटनाक्रम को लेकर काफी आहत और परेशान है, किन्तु कतिपय राजनैतिक दल के नेताओं को आड़े हाथो लेते हुए कहा की मेरे समझ से परे है की मेरे साथ ऐसा क्यों हो गया ।

इस पूरे मामले में आज बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी रीती पाठक ने मीडिया से रूव रू होते हुये कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस के सदस्य लालचंद्र गुप्ता कारवाही आकर पंचायत के घोटाले के बरे में सरपंच पर दवाब बना रहे थे|दरअसल यह पंचायत सांसद का आदर्श ग्राम पंचायत है |सरपंच घटना के एक दिन पहले काफी दवाब में थी |
वंही पूरे मामले में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए लालचंद गुप्ता ने कहा है की यह राजनीति की हत्या है |मेरे द्वारा ग्राम पंचायत कारवाही को लेकर सरपंच या उसके पति पर कोई आरोप नही लगाया गया है |पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियो के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए ।

Share:

Leave a Comment