enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मैन्युअल टेबुलेशन के लिए संशोधित आदेश जारी

मैन्युअल टेबुलेशन के लिए संशोधित आदेश जारी

सीधी(ईन्यूज़ एमपी) - लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए दिनांक 23.05.2019 को सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी (पुराना भवन) में किया जाना है। मतगणना का विधानसभा क्षेत्रवार मैन्युनल टेबुलेशन का कार्य किया जाना है। मैन्युअल टेबुलेशन के लिये नोडल अधिकारी आर.एस. गौतम लेखाधिकारी जिला पंचायत सीधी होगें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने पूर्व जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए मैन्युअल टेबुलेशन के लिए विधानसभावार अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई है।
जारी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट में जे.के. आर्य लेखाधिकारी जिला पंचायत सीधी एवं धीरेन्द्र सिंह सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत सीधी की, 77-सीधी में गोविन्द कुमार लेखाधिकारी लोक स्वा. यांत्रिकी खण्ड सीधी एवं हरिशरण सिंह लेखापाल शा.उ.मा.वि. पिपरोहर की, 78-सिहावल में प्रदीप कुमार दुबे लेखाधिकार महान नहर संभाग सीधी एवं संतोष निगम सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत मझौली की तथा 82-धौहनी में आशुतोष रंजन लेखाधिकारी सिचाई विभाग सीधी एवं आर.एल.वर्मा लेखापाल सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग की और रिजर्व के रूप में भास्कर चौबे लेखाधिकारी लोक निर्माण विभाग सीधी, अभिषेक देवांगन लेधाधिकारी म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. सीधी, राघौभान सिंह लेखापाल नगर पालिका परिषद सीधी, राजीव कुमार मिश्रा लेखापाल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सीधी एवं नारायण दास कोल लेखापाल शा.उ.मा.वि. क्रमांक 02 सीधी की ड्यूटी लगाई गई है।

Share:

Leave a Comment