enewsmp.com
Home सीधी दर्पण समय-सीमा बैठक सम्पन्न,कलेक्टर ने अधिकारियो को दिए समय पर उपस्थित होने के निर्देश....

समय-सीमा बैठक सम्पन्न,कलेक्टर ने अधिकारियो को दिए समय पर उपस्थित होने के निर्देश....

सीधी(ईन्यूज एमपी )-समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कलेक्टर अभिषेक सिंह ने कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी विभाग प्रमुखों को सख्त निर्देश दिए कि सभी अधिकारी प्रत्येक समय-सीमा बैठक में निर्धारित समय पर सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगें अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास के.पी. पाण्डेय, मझौली ए.के. सिंह सहित विभाग प्रमुख उपस्थित रहें।
बैठक में विभिन्न विभागों में लंबित समय सीमा पत्रों की समीक्षा की गई। समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे लंबित समयसीमा प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें एवं उसका प्रतिवेदन आगामी समय-सीमा बैठक के पूर्व प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतें भी समस्त विभागों में बड़ी संख्या में लंबित है। समस्त विभाग प्रमुख को सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण तत्काल किए जाने के निर्देश दिए गए।
समय-सीमा की बैठक जो विभाग प्रमुख उपस्थित नहीं हुए उनकी समय -सीमा की बैठक आज ही सायं 4रू30 बजे से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी के द्वारा लेने के निर्देश दिये गये। बैठक में समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जिला सीधी, नगरपालिका अधिकारी सीधी, चुरहट, रामपुर नैकिन एवं मझौली, सहायक आयुक्त आदिवासी, उपसंचालक कृषि, खनिज अधिकारी, कार्यपालन यंत्री, बाणसागर चुरहट, उपसंचालक पशु चिकित्सा, जिला योजना अधिकारी, आबकारी, हाउसिंग बोर्ड सीधी उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि जिन विभाग प्रमुखों की ड्यूटी दस्तक अभियान के तहत मानीटरिंग में लगाई गई है वे तत्काल अपने क्षेत्र का भ्रमण कर दस्तक अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि इस अभियान से कोई बच्चा छूटने न पाए। दस्तक अभियान से जुडे़ समस्त अधिकारी दस्तक अभियान की मानीटरिंग के पश्चात पालन प्रतिवेदन तत्काल प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

Share:

Leave a Comment