enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चुरहट,रामपुर नैकिन से हो रही रेत की अवैध निकासी, अधिकारी लगा रहे डुबकी....

चुरहट,रामपुर नैकिन से हो रही रेत की अवैध निकासी, अधिकारी लगा रहे डुबकी....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सोननदी से चुरहट और रामपुर नैकिन क्षेत्र में अंधाधुध अवैध रेत निकासी की जा रही है। ऐसा नही हैं इस अवैध्ा रेत उत्खनन और परिवहन से पुलिस, माइनिंग एवं संजय टाइगर रिजर्व अंजान है लेकिन यह कोई ठोस
कार्रवाही नही कर रहे है, दरअसल यह सोननदी में खुद डुबकी लगा रहे है। यह कोई नया मामला नही है इन दोनों क्षेत्रों में रेत का परिवहन हमेशा से किया जा रहा है। पुलिस और माइनिंग विभाग इक्का दुक्का कार्रवाही कर
चुप्पी साध लेती है और रेत की अवैध निकासी होती रहती है।
बता दें कि चुरहट और रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में सोन नदी के दस से अधिक रेत के
घाट है। जिसमें चंदरेह,झाला, डिढौरा,दुरासिन ,सजहा,कंधवार,घुघटा,शिकारगंज सहित कोचिटा,मवई, टिकट, खैरा, हनुमानगढ़ ,डेम्हा, देवघाटा , कमर्जी ,कोल्हूडीह, अमिलिया सिहावल आदि खदाने शामिल है। इन घाटों से कुछ दिनों पहले से चोरी छुपे पुलिस प्रशासन,माइनिंग,राजस्व के सह में रेत की अवैध निकासी किया जा
रहा था। लेकिन करीब चार-पांच दिन से दिन में दो चार वाहन रेत की निकासी है,जैसे ही शाम ढलने लगती है तो अंधाधुध रेत की निकासी शुरू हो जाती है।
सवाल यह उठता हैं कि इन घ्ााटोंे से रोजना 200 से अध्ािक डंफर,हाइवा,ट्रैक्टर कैसे धल्डले से निकासी कर रहे है। दरसअल यह इन खदानों में जिला मुख्यालय से ब्लाक और थाना स्तर पर बैठे अधिकारी कर्मचारी सोन नदी में खुद मन चाहा डुबकी लगा रहे है। यह अधिकारी कुछ दिनों पहले निश्चित स्थानों में गोता लगा रहे थे लेकिन इन दोनों दिन रात
मान चाहें स्थान में डुबकी लगा रहे है। खबर यह हैं कि बीती रात एक कथाकथित राजस्व अधिकारी हाइवा,ट्रैक्टर, डंफर चालकों से मानमाफिक तरीके से सुविधा शुल्क लेकर आगे का रास्ता तय कर लिया है।

Share:

Leave a Comment