enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एक नजर पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल की ओर ....

एक नजर पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल की ओर ....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-सिहावल क्षेत्र के जोग्दाहा पुल में नवीन पुल का शिलान्यास जल्द ही किया जाना है, इस पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री कमलनाथ और पंचायत एवं ग्रामीण विकाश मंत्री कमलेश्वर पटेल द्वारा किया जाना लगभग तय माना जा रहा है । सडको पुलिया का जीर्णोधार एवं नवीन स्वीकृति के साथ अन्य कार्य शुरू कर दिया गया है |दरअसल ग्रामीण एवं पंचायत विकाश मंत्री कमलेश्वर पटेल इश दिनों जिले के विकाश को लेकर कटिबद्ध देखे जा रहे है । ऐसे में विकाश की गति की रफ्तार दिनोदिन बढ़ रही है । पंचायत एवं ग्रामीण विकाश मंत्री कमलेश्वर पटेल ने तय किया है की प्रदेश के साथ जिले का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है, विकास की पहली लाइन में बिजली, पानी, सड़क , स्वास्थ्य , शिक्षा और पंचायत स्तर पर विकाश का कार्य रखा गया है


बतादे की शासन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद,सिहावल क्षेत्र के जोगदह पुल में जल्द ही नए पुल का शिलान्यास किया जाना है, बताया गया है की इस पुल का निर्माण करीब 27 करोड रूपये की लागत से सुन्दर और सुव्यवस्थित बनाया जायेगा | इस पुल की लम्बाई 920 मीटर, और चौडाई 8.40 मीटर है|बताते चले की इस पुल के दोनों छोर में पी सी सी के साथ डामरीकरण का कार्य किया गया है|खास बात यह है कि इस पुल के निर्माण के लिए मंत्री कमलेश्वर पटेल लगातार प्रयासरत रहे है । सूत्रों की माने तो इस पुल का शिलान्यास जल्द ही मुख्यमंत्री कमलनाथ कर सकते है ।

जोगदहा पुल में घट चुकी है कई घटनाये ........

बतादे की जोग्दाहा पुल में कई अनहोनी घटनाए घट चुकी है,कह सकते है कि एक साथ कई जाने जा चुकी है, इस दौरान विधायक बतौर मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कई बार विधानसभा प्रश्न पूछे थे आखिरकार सत्ता पर पहुँचने के बाद इस कार्य को प्राथमिकता के साथ रखा जिससे निर्माण कार्य किया जा सके और लोगो को अच्छी सुविधा मिले |

Share:

Leave a Comment