enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एसआई को बर्खास्त कर गिरफ्तारी के लिए कमिश्नर ने लिखा आईजी को पत्र....

एसआई को बर्खास्त कर गिरफ्तारी के लिए कमिश्नर ने लिखा आईजी को पत्र....

मुरैना(ईन्यूज एमपी)- दहेज में क्रेटा कार नहीं मिलने पर बारात लेकर जाने से इंकार करने वाले दतिया में पदस्थ सब इंस्पेक्टर भास्कर शर्मा केस दर्ज होने के बाद भी संभागायुक्त रेनू तिवारी से मिलने के लिए पहुंच गया। इतना ही नहीं सब इंस्पेक्टर ने कमिश्नर से अमर्यादित भाषा में बात करते हुए यहां तक कह दिया कि पुलिस तो मेरे खिलाफ केस कभी दर्ज नहीं करती, अगर आप दबाव नहीं डालती।
सब इंस्पेक्टर के दुस्साहस से हैरत में पड़ी चंबल कमिश्नर ने 18 जुलाई को ही आईजी चंबल रेंज डीपी गुप्ता को अपने कार्यालय से पत्र जारी कर पूछा है कि इतने संगीन अपराध का आरोपी सब इंस्पेक्टर निलंबित होने के बाद भी मेरे कार्यालय में मुझसे मिलने के लिए किस अधिकारी की अनुमति लेकर आया। इसे तत्काल गिरफ्तार कर बर्खास्त किया जाए।


कमिश्नर ने आईजी को लिखे पत्र में कहा है मामले में प्रथम दृष्टया दहेज की मांग, लड़की को मानसिक प्रताड़ना तथा 420, लड़की व उसके परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा का भी हनन होना सिद्ध होता है। इसलिए इस जघन्य तथा गंभीर अपराध के दोषी को शासकीय सेवा से बर्खास्त करते हुए शीर्घ गिरफ्तार किया जाए।

Share:

Leave a Comment