enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी ने ली समीक्षा बैठक.....

चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी ने ली समीक्षा बैठक.....

रामपुर नैकिन(ईन्यूज एमपी)- चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी ने जनपद सभागार में सीत क्लीन सत्र सुरु होने से पहले आयोजित की विभाग बार समीक्षा बैठक बुलाकर समीक्षा किये समीक्षा के द्वारान राजस्व एव्म वन विभाग के जमीन में कई बर्षों से घर बनाकर रह रहे रहवासियों को कम से कम 5 डिसमिल का पट्टा पुरवारी सरकार की घोषासन में तुरंत अमल करने का निर्देश दिये वही बड़सगर एव्म महान परियोजना गुलाब सागर में हुये भ्रस्टाचार पर कटाक्षक करते हुऐ ईमानदारी से ठीक करने को कहे अगर अगली समीक्षा बैठक तक ठीक नही हुआ तो हमे मजबूरन कार्यवाही की मांग के लिए बिधान सभी मे आवाज उठानी पड़ेगी नगर परिसद 85 आवास की रुकी हुई कस्तो को तुरंत जारी करने के भी निर्देश दिये निराशित बिधवा विकलांग पेंशन देने आंगनवाड़ी केंद्र में पेयजल उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये आर ई एस विभाग को तुरंत 6 सीसी रोड का टेंडर बिजली विभाग के अधिकारियों को दर्जनों खराब ट्रासफार्म लगाने के भी तत्काल निर्देश दिये तीन माह में होने वाली अगली बैठक के पहले ठीक करने को कहा गुलाब सागर सागर की नहर में एक से तीन किलो मीटर में फुट ब्रजी होने चाहिये लेकिन एक भी नहर में फूट ब्रज नही है जो तत्काल बनना सुरु कर दे ,समूह नल जल योजना के प्रस्ताव तैयार करने पुरानी नल जल योजन जो वर्षो से बंद पड़ी है तुरंत चालू करने के भी निर्देश दिये बनाने बैठक में डी एफ ओ वन विभाग सीधी ,एस डी ओ पी एचई सीधी ,एस डी ओ आर ई एस, एस डी एम चुरहट /रामपुर नैकिन तहशील दार चुरहट /रामपुर नैकिन थाना प्रभारी चुरहट /रामपुर नैकिन , सी एम ओ नगर परिसद रामपुर नैकिन,/चुरहट ,ई विधुत मण्डल सीधी , खनिज विभाग सीधी समेत जनपद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

Share:

Leave a Comment