enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ब्रम्हाकुमारीज की स्वर्ण जयंती यात्रा पहुंची सीधी.....

ब्रम्हाकुमारीज की स्वर्ण जयंती यात्रा पहुंची सीधी.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-ब्रम्हाकुमारीज के भोपाल जोन की सेवा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में भारत को विश्व गुरु बनाने में सभी वर्गों का योगदान के तहत स्वर्ण जयंती यात्रा निकाली गई । यात्रा के 16 अक्टूबर सीधी पहुँचने पर दिल्ली ,राजस्थान, हरियाणा, पानीपत से आए राजयोगी ब्रम्हाकुमार एवं ब्रम्हाकुमारी बहनों ने नगर में अलग - अलग कार्यक्रमो को सम्पन्न किया । हरियाणा ,पानीपत से पधारे वरिष्ठ राजयोगी भ्राता भरत भूषण जी ने जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित कार्यक्रम तनाव प्रबंधन में तनाव को कम करने के कई टिप्स बताए साथ ही दिल्ली फरीदाबाद से बी के प्रिया,बी के ज्योति ,बी के जूली, बी के मनीषा,बी के बिजयलक्ष्मी ,बी के महेंद्र भाई ने शहर के कमला कालेज ,टाटा कालेज,सिद्धभूमि स्कूल,जिलाजेल,गणेश स्कूल, सरस्वती स्कूल,मोरिसन पब्लिक स्कूल ,काशी स्कूल अमिलिया सहित 20 स्थानों पर खुशनुमा जीवन एवं समय प्रबंधन ,सकारात्मक चिन्तन सहित पर्सनाल्टी डवलपमेंट, के गुर बताए ।
भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए सर्व वर्गों का योगदान विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन मानस भवन में किया गया। जिसमे नगर के समस्त गणमान्य जन उपस्थित रहे साथ ही जिले के संचालिका बी के रेखा दीदी ने अभियान में आए सभी ब्रम्हाकुमार कुमारी भाई, बहनों को सम्मानित किया । कार्यक्रम में बी के अर्चना,बी के रानी,बी के कुसुम बहन एवं बी के राजेन्द्र ,बी के भास्कर ,बी के पुष्पेंद्र,बी के अरुण एवं समस्त ब्रम्हाकुमार,कुमारी भाई बहनों का विशेष योगदान रहा।

Share:

Leave a Comment