enewsmp.com
Home देश-दुनिया सीधी-सिंगरौली सड़क मामले में नितिन गडकरी का फरमान.......

सीधी-सिंगरौली सड़क मामले में नितिन गडकरी का फरमान.......

नई दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- केन्द्रीय परिवहन व सड़क मंत्री नितिन गडकरी के दिल्ली स्थित आवास पर सीधी सांसद रीती पाठक की उपस्थिति में एनएचएआई परिवहन मंत्रालय, एमपीआरडीसी, के वरिष्ट अधिकारियों की तथा बैंकर व संविदाकार की उपस्थिति में राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के भाग सीधी-सिंगरौली के निर्माण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीधी सांसद ने सीधी से सिंगरौली तक की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया बिषय को गंभीरता से लेते हुए केन्द्रीय मंत्री द्वारा सप्ताह भर के भीतर कार्य प्रारंभ करने की बात कहने पर केन्द्रीय मंत्री गडकरी द्वारा 10 दिवस की समय सीमा निर्धारित करते हुए निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा में तीव्र गति से कार्य प्रारंभ कर मंत्रालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
ज्ञात हो कि विगत सत्र में सीधी सांसद रीती पाठक द्वारा दो बार सदन में उक्त बिषय को रखा गया था तथा केन्द्रीय मंत्री से भी मिलकर अवगत कराया गया था, उसके बाद से सीधी सांसद द्वारा लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा से सकारात्मक परिणाम नही प्राप्त होने के कारण सीधी सांसद द्वारा गड़करी से विशेषतः उक्त सड़क के लिये बैठक आयोजित करने का आग्रह किया आग्रह को गंभीरता से दृष्टिगत रखते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बैठक आयोजित कर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया।

Share:

Leave a Comment