enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अल्ट्राटेक कम्पनी प्रवंधन की तानाशाही , आज हो सकती है किसानों की रिहाई ....

अल्ट्राटेक कम्पनी प्रवंधन की तानाशाही , आज हो सकती है किसानों की रिहाई ....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के अल्ट्राटेक सीधी सीमेंट प्लांट मझिगवा में आन्दोलन के दौरान जेल भेजे गए किसानो की रिहाई के लिए आज याचिका लगाई जायेगी| जिले के समाज सेवी व अधिवक्ता अम्बुज पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि अपनी जायज मांगो को लेकर आन्दोलन कर रहे मझिगवां के किसानो /आंदोलनकारियो को कंपनी प्रबधन द्वारा झूठी कार्यवाही कराते हुए बल पूर्वक शांति भंग करने की आशंका में 151 के आरोप में तीन दिनों पूर्व जेल भेज दिया गया था, जिसके बाद आज उन किसानो को रिहा कराने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई जायेगी ।

बतादे कि लम्बे समय से अपनी मांगो को लेकर मझिगंवा के किसान आन्दोलनरत है पहले जेपी कंपनी प्रबंधन द्वारा उन्हें जमीन के बदले सीमेंट रोल में स्थाई नौकरी देने का वादा किया गया था लेकिन बाद में उन्हें अस्थाई तौर ने अन्यत्र नौकरी दी जाने लगी जिसके विरोध में किसानो ने आन्दोलन शुरू कर दिया , जेपी कंपनी द्वारा बाद में आश्वासन दिया गया लेकिन बाद में कंपनी अल्ट्राटेक को हैण्ड ओवर कर रफूचक्कर हो गई और किसानो की मांगे महज मांगे ही रह गई जिस पर आये दिन विवाद कि स्थित निर्मित हो रही है ।

पुरानी कम्पनी जेपी की गाइडलाइंस के अनुसार किसान श्रमिकों के साथ कंही न कंही अन्याय हो रहा है तभी तो आये दिन आंदोलन होते हैं और जेल भेज दिये जाते हैं । अल्ट्रा टेक कम्पनी प्रवंधन की तानाशाही के आगे प्रशासन क्यूं गुठनें टेंक देता है यह समझ से परे है ।

Share:

Leave a Comment