enewsmp.com
Home सियासत कांग्रेस के टिकट आज होंगे तय, प्रत्याशियों के टिकट को लेकर जारी है मंथन...

कांग्रेस के टिकट आज होंगे तय, प्रत्याशियों के टिकट को लेकर जारी है मंथन...

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में एमपी कांग्रेस भी चुनाव की तैयारी में जुट गई है। कांग्रेस में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के टिकट को लेकर मंथन जारी है। इसी क्रम में कई दौर की बैठकों के बाद कांग्रेस के टिकट आज तय होंगे।

जानकारी के अनुसार आज दिल्ली में अंतिम मुहर लगेगी। आज दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 103 नामों पर मुहर लग सकती है। लगातार हार रही सीटों पर नए चेहरों को मौका मिलेगा। कांग्रेस प्रदेश में लगातार 66 सीट हार रही है। इसी से सबक लिया गया है कि अब लगातार तीन बार हारे नेताओं को टिकट नहीं मिलेगा। इस हिसाब से कांग्रेस 66 चेहरे बदलेगी। पहले दौर के मंथन में पुराने 66 चेहरे बदलना लगभग तय माना जा रहा है।


इसी तरह राजनीतिक सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस में इस बार 25 से 30 विधायकों के टिकट कटेंगे! खराब परफोर्मेंस के कारण टिकट कट सकते हैं। विधायकों में से सिर्फ 65 से 70 को ही टिकट मिलेंगे। सूची में सिर्फ 65 से 70 विधायकों के नाम
बता दें कि वर्तमान में कांग्रेस के 95 विधायक हैं। बैठक के लिए कांग्रेस ने तीन तरह की सूची तय की है। पहली सूची लगातार हारने वाली करीब 66 सीट की, दूसरी सूची सिटिंग विधायकों वाली और इस सूची में 95 में से करीब 65 से 70 सिंगल नाम तथा तीसरी सूची में दो से तीन नाम का पैनल होगा

Share:

Leave a Comment