enewsmp.com
Home सियासत MP में 130 नाम हो सकते हैं फाइनल; स्क्रीनिंग कमेटी पहले भेज चुकी है 80 की लिस्ट

MP में 130 नाम हो सकते हैं फाइनल; स्क्रीनिंग कमेटी पहले भेज चुकी है 80 की लिस्ट

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता कभी भी लागू हो सकती है। कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द जारी कर सकती है। शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की मीटिंग बुलाई गई है। एआईसीसी हेडक्वार्टर में शाम 4 बजे यह बैठक होगी। इसमें 130 नामों पर मुहर लग सकती है।

बैठक में CEC के चेयरमैन मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन उत्तम कुमार रेड्डी, टीएस सिंह देव, केजे जार्ज, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याग्निक, पीएल पु​निया, ओमकार सिंह मरकाम और केसी वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे। एमपी से इस बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और CEC मेंबर ओमकार सिंह मरकाम शामिल होंगे।

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी 80 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर चुकी है। कमेटी ने ये लिस्ट सीईसी को भेजी है। इस लिस्ट में 60 से 65 मौजूदा विधायक और हारी हुई सीटों के 15 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं। इसके अलावा आज सीईसी की बैठक में 50 और नामों पर सहमति बन सकती है।


हारी हुई सीटों पर ये 14 नाम तय

कांग्रेस ने जिन हारी हुई सीटों पर पिछली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नाम तय किए थे, उनमें 14 सीटों पर सिंगल नामों को हरी झंडी दे दी थी। अब इन नामों को सीईसी में औपचारिक तौर पर मंजूरी मिल सकती है।

विधानसभा उम्मीदवार
विजयपुर रामनिवास रावत
भांडेर फूल सिंह बरैया
नरयावली सुरेंद्र चौधरी
पृथ्वीपुर

नितेंद्र सिंह राठौर
पवई मुकेश नायक
चुरहट अजय सिंह राहुल
मुंगावली राव यादवेंद्र सिंह
अमरपाटन राजेंद्र कुमार सिंह
नागौद यादवेंद्र सिंह
शमशाबाद सिंधु विक्रम सिंह
बैरसिया राम भाई मेहर
टिमरनी अभिजीत शाह
शिवपुरी वीरेंद्र रघुवंशी
बासौदा निशंक जैन
हारी सीटों पर इनको मिल सकते हैं टिकट

खरगापुर- चंदा रानी गौर, चंदला- हरप्रसाद अनुरागी, बिजावर- भुवन विक्रम सिंह, मऊगंज- सुखेंद्र सिंह बना, जबलपुर कैंट- जगत बहादुर सिंह 'अन्नू', कुरवाई रानी अहिरवार, गोविंदपुरा- रविंद्र साहू, बालाघाट- अनुभा मुंजारे, नरसिंहपुर देवेंद्र पटेल गुड्डू, सिवनी-मालवा- ओम रघुवंशी, अटेर- हेमंत कटारे, ग्वालियर- सुनील शर्मा, बमोरी- सुमेर सिंह गड़ा, अशोकनगर- हरिबाबू राय, पथरिया- लक्ष्मण सिंह, अनूपपुर- रमेश सिंह।

इन सीटों पर दो से तीन नामों के पैनल

सुरखी- नीरज शर्मा, राजेंद्र सिंह ठाकुर 'धनोरा'
रहली- ज्योति पटेल, कमलेश साहू
सागर- सुनील जैन, सुदेश जैन 'गुड्‌डू'
रीवा- अजय मिश्रा 'बाबा', राजेंद्र शर्मा
विजयराघवगढ़- ध्रुव प्रताप सिंह, नीरज सिंह बघेल
बहोरीबंद- निशिथ पटेल, सौरभ सिंह
सिहोरा- एकता ठाकुर, डॉ. संजीव बरकड़े
भोजपुर- राजकुमार पटेल, सुरेश पचौरी,
टीकमगढ़- यादवेंद्र सिंह, अजय यादव
हरदा- आरके दोगने, लक्ष्मी नारायण पवार, अवनी बंसल
पाटन- नीलेश अवस्थी, विक्रम सिंह, दुर्गेश पटेल
जोबट- महेंद्र सिंह रावत, सुरपाल अजनार, महेश पटेल
दतिया- अवधेश नायक, राजेंद्र भारती, राजू दांगी
सूची की तारीख भी आज होगी फाइनल

सीईसी की बैठक में एमपी के उम्मीदवार घोषित करने की तारीख भी आज फाइनल हो सकती है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता की मानें तो पहली सूची पितृपक्ष खत्म होने के बाद जारी होगी।

इन विधायकों के बेटे लड़ सकते हैं चुनाव

उम्र के कारण कुछ नेता चुनावी राजनीति से तौबा करना चाहते हैं। भोपाल उत्तर सीट से विधायक आरिफ अकील बीमारी के चलते बेटे आतिफ अकील को उतारना चाहते हैं। वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री और झाबुआ से मौजूदा विधायक कांतिलाल भूरिया भी अपने बेटे विक्रांत को विधानसभा लड़ाना चाहते हैं।

Share:

Leave a Comment