enewsmp.com
Home खेल रवि शास्त्री का तीखा बयान कहा, अबकी बार यदि कंगारुओं ने अपना मुह खोला तो देंगे करारा जवाब

रवि शास्त्री का तीखा बयान कहा, अबकी बार यदि कंगारुओं ने अपना मुह खोला तो देंगे करारा जवाब

(ईन्यूज़ एमपी). भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आगामी 17 सितंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का कहना है कि सीरीज के पहले दो मैच ही सीरीज का फैसला करेंगे। जो इन्हें जीतेगा, सीरीज भी वही ले जाएगी। उधर ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स की ओर से होने वाले जुबानी हमलों को लेकर उन्होंने कहा कि अगर कंगारुओं ने मुंह खोला तो उन्हें जवाब के लिए तैयार रहना होगा।


कोच ने खिलाडियों व कप्तान कोहली की तारीफों के बांधे पुल-

दो मैच बहुत जरूरी साबित होंगे। हमें शुरुआती दोनों मैच जीतने होंगे और ये दो मैच ही सीरीज का फैसला कर देंगे।'
- टीम इंडिया के कोच ने कहा, 'भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से सबसे जबरदस्त टक्कर मिलेगी। हमारा बॉलिंग अटैक काफी मजबूत है और यंगिस्तान में टैलेंट काफी ज्यादा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।'
- उन्होंने टीम इंडिया के लिए प्लेयर्स का बड़ा पूल बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए एक इंटरव्यू में कहा, 'हमें कम से कम 25 प्लेयर्स की जरूरत है। जो खिलाड़ी फिट हैं वही टीम में आ सकते हैं। फॉर्म और फील्डिंग में फिट होना सबसे जरूरी है। अगर खिलाड़ियों को 2019 के वर्ल्डकप में अच्छा खेलना है तो उन्हें फिट रहना जरुरी है

Share:

Leave a Comment