enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सोमवार से शुरू होगी पांचवीं-आठवीं बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन,

सोमवार से शुरू होगी पांचवीं-आठवीं बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन,

इंदौर(ईन्यूज एमपी) - राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं 14 मार्च को खत्म हो चुकी हैं। अब कापियाें के मूल्यांकन का कार्य सोमवार से शुरू किया जाएगा। इस बार इंदौर शहरी क्षेत्र की कापियों की जांच जिले से बाहर होगी। इन कापियों को भोपाल भेजा गया है, यहां से अन्य जिले मेंवहीं देपालपुर, सांवेर, इंदौर ग्रामीण और महू की कापियों को जिले के अन्य ब्लाक में भेजा गया है। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 28 मार्च तक इन कापियों का मूल्यांकन करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि 5 अप्रैल के पहले परिणाम जारी कर दिया जाए। जानकारी के अनुसार इस बार पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं छह मार्च से शुरू हुई थी। इन परीक्षाओं में करीब एक लाख परीक्षार्थी बैठे थे।जिला परियोजना समन्वयक शांता स्वामी भार्गव ने बताया कि सोमवार से मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। कोशिश है कि 28 मार्च तक मूल्यांकन कार्य पूरा कर अंकों की सूची मुख्यालय भेज दी जाए, ताकि अप्रैल माह के पहले सप्ताह में परीक्षा परिणाम जारी हो जाए। गत वर्ष की तरह इस बार इंदौर शहरी क्षेत्र की कापियां अन्य जिलों में भेजी गई है।

Share:

Leave a Comment