enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, मध्‍य प्रदेश-राजस्थान सीमा पर लगाए चेक पोस्ट,

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, मध्‍य प्रदेश-राजस्थान सीमा पर लगाए चेक पोस्ट,

राजगढ़(ईन्यूज एमपी) -लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिसके तहत अंतर प्रांतीय सीमा पर 10 स्थानों पर बैरिकेडिंग करते हुए चेकपोस्ट लगाए हैं, जबकि अंतर जिला स्तर पर अलग-अलग जिलों की सीमाओं के चलते 11 स्थानों पर चेक पोस्ट तैयार किए हैं। जहां पूरे समय पुलिस-प्रशासन की टीमें तैनात है। उधर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को देखते हुए मप्र व राजस्थान की सीमा पर राजगढ़ व झालावाड़ जिले के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बैठक की।राजस्थान व मध्‍य प्रदेश में लोकसभा चुनाव होना है। ऐसे में दोनों प्रदेशों की सीमा आपस में जुड़ी हुई है। मप्र का राजगढ व राजस्थान का झालावाड़ जिला एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। ऐसे में चुनाव के दौरान अवैध शराब, मादक पदार्थ, रुपये आदि का आदान-प्रदान इधर से उधर व उधर से इधर न हो इसके लिए राजस्थान व मप्र की सीमा पर राजगढ़ जिले में 10 स्थानों पर बैरिकेड्स लगाते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

Share:

Leave a Comment