enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश GIS समापन समारोह: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में होगा भव्य समापन, देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

GIS समापन समारोह: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में होगा भव्य समापन, देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का समापन 25 फरवरी को होने जा रहा है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समापन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रमुख उद्योगपति और सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

जानिए, अमित शाह के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम:
🔹 शाम 4:20 से 04:30 बजे:
अमित शाह एमपी पवेलियन और एक्सपीरियंस जोन का दौरा करेंगे।
🔹 4:30 बजे:
अमित शाह समापन सत्र हॉल में पहुंचेंगे।
🔹 4:30 से 04:32 बजे:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अमित शाह का औपचारिक स्वागत करेंगे।
🔹 4:32 से 4:37 बजे:
"वे फॉरवर्ड मध्य प्रदेश" विषय पर राज्य के मुख्य सचिव का संबोधन होगा।
🔹 04:37 से 04:40 बजे:
"मध्य प्रदेश – अनंत संभावनाएं" पर विशेष वीडियो प्रसारित किया जाएगा।
🔹 04:40 से 05:00 बजे:
देश के प्रमुख उद्योगपति अपने विचार साझा करेंगे और निवेश को लेकर अपनी राय रखेंगे।
🔹 05:00 से 05:10 बजे:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का समापन संबोधन होगा।
🔹 05:10 से 05:45 बजे:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्य संबोधन होगा, जिसमें वह राज्य में निवेश, विकास और औद्योगिक संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
🔹 05:45 से 05:50 बजे:
धन्यवाद प्रस्ताव रखा जाएगा।
🔹 06:00 से 06:30 बजे:
GIS समापन समारोह को लेकर मीडिया ब्रीफिंग होगी, जिसमें आयोजन की उपलब्धियों और आगे की योजनाओं पर जानकारी दी जाएगी।

GIS 2024: निवेश, अवसर और विकास की नई इबारत
मध्य प्रदेश में इस समिट के दौरान बड़ी कंपनियों ने निवेश के करार किए हैं। समापन समारोह में इन उपलब्धियों पर भी चर्चा होगी और राज्य को भविष्य के लिए एक नए निवेश हब के रूप में स्थापित करने की रणनीति तय होगी। अमित शाह का यह दौरा प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Share:

Leave a Comment