enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल बोले – अंगदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं, जबलपुर में गूंजा इंसानियत का संदेश

डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल बोले – अंगदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं, जबलपुर में गूंजा इंसानियत का संदेश

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): "मौत के बाद भी जिंदगी देना, इससे बड़ा परोपकार क्या?" – इसी सोच को साकार करते हुए जबलपुर के पूरन चौधरी ने अंगदान कर कई जिंदगियों को रोशन कर दिया। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने इसे मानवता की मिसाल बताते हुए समाज से अंगदान को जीवनदायी संकल्प के रूप में अपनाने की अपील की।

5 मार्च को जबलपुर के पूरन चौधरी कार्यस्थल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए और गंभीर सिर की चोट के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज जबलपुर में भर्ती कराया गया। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जरी विभाग में जांच के बाद ब्रेन डेड की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने उनके परिजनों को अंगदान के महत्व की जानकारी दी, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (SOTTO) इंदौर की निगरानी में जबलपुर प्रशासन ने तत्काल ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया। इसके माध्यम से एक किडनी बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर और दूसरी बड़ेरिया मेट्रो हॉस्पिटल जबलपुर में जरूरतमंद मरीज को सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट की गई।

इस संपूर्ण प्रक्रिया में डॉक्टर नवनीत सक्सेना, डॉक्टर अवधेश प्रताप सिंह कुशवाहा, डॉक्टर जितिन बजाज, डॉक्टर फनीन्द्र सिंह सोलंकी सहित वरिष्ठ चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, प्रशासन और पुलिस की अहम भूमिका रही। पूरन चौधरी के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक उनके निवास स्थान पहुंचाया गया और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

डिप्टी सीएम की अपील – बढ़ाएं अंगदान की जागरूकता
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि अंगदान से न केवल किसी का जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि यह मानवीय संवेदना और परोपकार का सर्वोच्च उदाहरण है। उन्होंने समाज से इस नेक कार्य को अपनाने और जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने की अपील की।

Share:

Leave a Comment